राजसमन्द

शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री केशुलाल पालीवाल का निधन

Paliwalwani
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री केशुलाल पालीवाल का निधन
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री केशुलाल पालीवाल का निधन

लखावली : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री केशुलाल पिता स्वर्गीय मोडीलाल जी पालीवाल का दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास से प्रस्थान होकर लखावली जिला राजसमंद, राजस्थान में पहुंची जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री परशराम पालीवाल, मोहन पालीवाल, गंगाधर पालीवाल, हमेरलाल पालीवाल एवं भंवरी बाई, गोपी बाई, तुलसी बाई के भाई एवं गिरीश पालीवाल, वीरेंद्र पालीवाल और रंजना जी के पूजनीय पिताजी व अक्षय शिवानी के दादाजी थे तथा आपका ससुराल सर्वश्री रामचंद्र जी, लक्ष्मीनारायण, रमेशचंद्र ठाकुर परिवार गांव दियाण वालों के यहां था. 

पालीवाल वाणी को उपर्युक्त जानकारी श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, 68, पिछोली, उदयपुर, राजस्थान एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर ने उपलब्ध कराई है.

मोबाईल संवाद : 9460253355, 7568567005

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News