राजसमन्द
शोक संदेश: पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुन्दरलाल पालीवाल (पापाजी) का निधन
Paliwalwani
पिपरडा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी पिपरडा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुंदरलाल पालीवाल (पापाजी) का निधन आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 सोमवार को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 सोमवार शाम 5:00 बजे निज निवास ग्राम. पिपरडा तहसील नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर पिपरडा मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री भेरूलाल पालीवाल, दिलीप कुमार पालीवाल, गहरीलाल पालीवाल, भोलीराम पालीवाल के बड़े भाई साहब एवं रामेश्वर पालीवाल, छोगालाल पालीवाल, चंद्रकांत पालीवाल, सुरेश पालीवाल, पुष्कर पालीवाल के पूजनीय पिताजी एवं भवानीशंकर जी पुरोहित (निवासी उथनोल) के ससुरजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री रमेश चंद्र पुरोहित एवं श्री गौरव पालीवाल ने दी.