राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल जोशी का निधन
sunil paliwal-Anil Bagoraसाकरोदा. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी साकरोदा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवर लाल जी जोशी हाल मुकाम गणेश नगर (जावद) का निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 सितंबर 2024 बुधवार को सुबह 9.00 बजे निज निवास ग्राम. साकरोदा, तहसील मावली, जिला उदयपुर, राजस्थान से प्रस्थान होकर साकरोदा मोक्ष धाम पर पहुंची, जहां अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.
आप श्री भरत पालीवाल के पूज्यनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री देवकिशन पालीवाल नाथद्वारा एवं श्री देवनारायण पालीवाल कांकरोली ने पालीवाल वाणी को दी.