राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती पारी बाई बागोरा का निधन
Paliwalwaniमेरड़ा खालसा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेरड़ा खालसा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती पारी बाई पति विष्णुलाल बागोरा का आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास मेरड़ा खालसा जिला राजसमंद, राजस्थान से मेरड़ा खालसा मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री संजय बागोरा, ब्रह्मलीन सोहन बागोरा एवं गोपाल बागोरा की पूजनीय माताजी तथा रोनक बागोरा, नकुल बागोरा, युवराज बागोरा, दिक्षित बागोरा, राहुल बागोरा, सुरज बागोरा की दादीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री मनीष दवे (बामन टुंकड़ा) ने पालीवाल वाणी को दी.