राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती चंपा बाई पालीवाल का निधन
sunil paliwal-Anil Bagoraराजसमंद :
अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता हैं कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी की समाजसेविका श्रीमती चंपा बाई पत्नी श्री गणपत लाल जी पालीवाल का निधन आज दिनांक 1 फरवरी 2024 को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 1 फरवरी 2024 को दोपहर 12 : 30 बजे निज निवास केलवा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान कर केलवा बाग के पास मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न होगा.
आप सर्वश्री मनीष पालीवाल, तरुण पालीवाल की पूज्यनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री जगदीश पालीवाल (ग्राम.केलवा) ने पालीवाल वाणी को दी.
शोकाकुल :
मोहनलाल, बद्रीलाल, गणपत लाल, चरण कन्हैया लाल, अंबालाल, जगदीश, मुरलीधर, परमेश्वर, मनीष, तरुण (पुत्र) समस्त जोशी परिवार केलवा, राजसमंद, राजस्थान