राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति नर्मदा देवी व्यास का निधन
Paliwalwaniकुंवारिया :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी कुंवारिया की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नर्मदा देवी पति ब्रह्मलीन श्री मथुरा लाल जी व्यास (ग्राम. खांखला) का कल दिनांक 17 जून 2023 शनिवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 जून 2023 रविवार सुबह 9 : 00 बजे निज निवास ग्राम. कुंवारिया जिला राजसमंद, राजस्थान से ग्राम. कुंवारिया मुक्तिधाम जायेगी.
आप सर्वश्री गणेश लाल व्यास की पूजनीय माताजी एवं प्रकाश व्यास, उदय व्यास, शंकर व्यास, कैलाश व्यास की काकीजी तथा हेमंत व्यास की दादी और पार्थ व्यास की परदादीजी थी. उक्त जानकारी सोशल मीडिया के किंग श्री कैलाश भोलीराम जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा) इंदौर एवं श्री किशन लाल पुरोहित (ग्राम. कुंवारिया) भोपाल ने पालीवाल वाणी को दी.