राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज नेगड़िया की मातृशक्ति श्रीमती भाग्यश्री जोशी का निधन
paliwalwani
नेगड़िया. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नेगड़िया की मातृशक्ति श्रीमती भाग्यश्री धर्मपत्नी श्री गोविन्द जी जोशी का कल दिनांक 20 अक्टूबर 2024 रविवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनका दाह संस्कार कल ग्राम. नेगड़िया जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ.
आप नेगड़िया निवासी हाल मुकाम नाथद्वारा के श्री गिरधारी लाल पिता स्व. डालचंद्र जी जोशी (भोपाज़ी) की पुत्र वधू एवं स्व. पन्नालाल जी मेहता की पोती तथा मांगीलाल मेहता (धायलां गुडला) की पुत्री थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री राजेश पुरोहित इंदौर (गुडला) एवं पालीवाल समाज की सक्रिय समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.