राजसमन्द

श्री द्वारिकधीश राजकीय कन्या महाविद्यालय राजसमंद का मामला-सभापति श्री सुरेशचंद्र पालीवाल को दिया ज्ञापन

Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal...✍️
श्री द्वारिकधीश राजकीय कन्या महाविद्यालय राजसमंद का मामला-सभापति श्री सुरेशचंद्र पालीवाल को दिया ज्ञापन
श्री द्वारिकधीश राजकीय कन्या महाविद्यालय राजसमंद का मामला-सभापति श्री सुरेशचंद्र पालीवाल को दिया ज्ञापन

● महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य पर राजनीतिक दबाव में कार्य करने का आरोपरू- एबीवीपी
● पानी की किलत से परेशान होकर छात्राओं ने सभापति को दिया ज्ञापन

राजसमंद। राजसमंद जिले के कांकरोली नगर में संचालित हो रहे श्रीद्वारिकधीश राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजसमंद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय में चल रही पीने के पानी की समस्या को लेकर व अस्थाई शौचालय लगवाने को लेकर ज्ञापन नगर परिषद सभापति श्री सुरेशचंद्र पालीवाल को दिया गया। एवीबीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष पद उमीदवारी कर रही पूजा पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया की महाविद्यालय में पीने के पानी की समस्या है। परिसर में तकरीबन 300 छात्रा प्रतिदिन उपस्थित रहती है, पर स्वच्छ पीने के पानी में नाम पर महाविद्यालय में सिर्फ एक मटकी रखी जाती है ओर जहाँ डंडी लौठे का उपयोग होना चाहिए वहा सादा लौठा रखा हुआ है, जो बीमारी का कारण बन सकता है।

छात्रा ललिता माली ने पालीवाल वाणी को आगे चर्चा में बताया की महाविद्यालय में एक ही शौचालय बना हुआ है, जिसका उपयोग छात्राएं व व्यख्याता कर रहे है, ऐसे में महाविद्यालय में काम कर रहे पुरुष व्यख्याता भी इसी का उपयोग कर रहे है। ऐसे में छात्राओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। छात्र आयुषी वैष्णव ने निलेश पालीवाल को बताया की जब सभी छात्राएं ज्ञापन लिख कर महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य श्रीमती निर्मला मीणा के पास पहुँची तो उन्होंने ज्ञापन लेने से माना कर दिया तो गुस्साई छात्राओं ने ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में टेबल पर रख दिया ओर एबीवीपी उदयपुर विभाग संयोजक श्री गिरीश पालीवाल के नेतृत्व में राजसमंद नगर परिषद सभापति श्री सुरेशचंद्र पालीवाल को ज्ञापन देने पहुँची और सभापति को याद दिलाया की हमारे महाविद्यालय के प्रारंभ में आप हमसे मिलने आए थे ओर आप ने वादा किया था की हर समय हमारे सहयोग के लिए तैयार रहेगें तो आज हमे आपकी जरूरत है। ऐसे में सभापति ने तुरंत दोनों ही मांगो पर अमल करते हुए तुरंत ही संबंधित अधिकारीयो से बात करते हुए अस्थाई शौचालय रखवाने ओर नल कनेक्शन करवाने की बात का समाधान किया। इस अवसर पर छात्रा पूजा पालीवाल, यशोदा रेगर, मानसी पालीवाल, नीतू गायरी, साक्षी पालीवाल, रितिका रजक, आयुषी वैष्णव, ललिता माली, एबीवीपी उदयपुर विभाग सह सयोंजक गिरीश पालीवाल, एसआरके की संयुक्त सचिव साक्षी श्रीमाली, नरेंद्र, छात्रनेता नीलेश पालीवाल, खुशबू, यश सहित कई छात्राएं व एबीबीपी के पदाधिकारी मौजूद थे।

● राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप

एबीवीपी उदयपुर विभाग सह संयोजक श्री गिरीश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया की महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य निर्मला मीणा सत्ता पक्ष के राजनीतिक दबाव में कार्य कर रही है तभी छात्राओं के हक की मांग के ज्ञापन को अस्वीकार किया। व्यख्याताओं का भी अपना राजनीतिक मत हो सकता है पर उन्हें एक शिक्षक के रूप में राजनीति करना शोभा नही देता। प्राचार्य के व्यवहार की चौतरफा विरोध हो रहा है। वही महाविद्यालय में कायस लगाए जा रहे है कि कभी भी निर्मल मीणा पर कठोर कार्यवाही हो सकती है।
● संपर्क:- पूजा पालीवाल 7413075101 गिरीश पालीवाल 7014822199
उपरोंक्त जानकारी छात्रा नेता एवं पालीवाल समाज के युवा समाजसेवी श्री निलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News