राजसमन्द

स्व. श्री मांगीलाल जी पालीवाल की याद में“अफंगी अलख अनाम स्वरांजलि“ 6 जून को

कमलेश पालीवाल, देव�
स्व. श्री मांगीलाल जी पालीवाल की याद में“अफंगी अलख अनाम स्वरांजलि“ 6 जून को
स्व. श्री मांगीलाल जी पालीवाल की याद में“अफंगी अलख अनाम स्वरांजलि“ 6 जून को

धोईन्दा (राज)। श्री मुकेश पालीवाल (महालक्ष्मी म्यूजिकल ग्रुप) पालीवाल वाणी को बताया कि अफंगी सत्संग मंडल धोईन्दा के तत्वाधान में महान विभूति, साहित्यकार, कलमकार, कविवर, संगीतकार अमरआत्मा “स्व.श्री मांगीलाल जी पालीवाल (अफंगी साहब) की सप्तम पुण्यतिथि पर 6 जून को धोईन्दा (राजसमंद) में “अफंगी अलख अनाम स्वरांजलि“ का आयोजन आयोजित किया जा रहा हैं।
राजस्थानी कलाकार देगे प्रस्तृति
स्व. श्री मांगीलाल जी पालीवाल (अफंगी साहब) की सप्तम पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान के विभिन्न संगीतकार एवं साहित्यकार मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के अन्तर्गत मोइनुद्दीन मनचला (जोधपुर), जगदीश वैष्णव (मूंगाणा) दिलीप गवैय्या (जोधपुर), महेन्द्र सिंह राठौड़ (पाली), गजेन्द्र रामनिवास राव (जोधपुर), रमेश माली (पाली), अर्जुन राणा (भीलवाड़ा) इत्यादि भजन सम्राट अपनी स्वरांजलि अर्पित करेंगे एवं मंच शिरोमणि ओम आचार्य (फालना) एवं ओम महावर (ब्यावर) द्वारा कार्यक्रम संचालन किया जाएगा।
आप सभी सादर आमंत्रित
श्री मुकेश पालीवाल (महालक्ष्मी म्यूजिकल ग्रुप), अफंगी सत्संग मंडल धोईन्दा ने अफंगी साहब स्व.श्री मांगीलाल जी पालीवाल की सप्तम पुण्यतिथि पर होने वाले “अफंगी अलख अनाम स्वरांजलि“ के कार्यक्रम में आप सभी 6 जून को रात्रि 8 बजे सादर आमंत्रित है। आयोजन में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर कलाकारों को प्रोत्साहित करें।
आयोजकः- अफंगी सत्संग मण्डल, धोईन्दा
 जानकारी के लिए संपर्क करें :-श्री मुकेश पालीवाल, महालक्ष्मी म्यूजिकल ग्रुप, राजसमंद, राजस्थान, मोबाईल नम्बर 09950793634, 09462593634                             ?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे... Sunil Paliwal
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...✍?

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News