राजसमन्द

मेवाड पालीवाल-मेनारिया-नागदा एवं ब्राह्मण समाज की बैठक 8 जून को राजसमंद में

देवनारायण पालीवाल
मेवाड पालीवाल-मेनारिया-नागदा एवं ब्राह्मण समाज की बैठक 8 जून को राजसमंद में
मेवाड पालीवाल-मेनारिया-नागदा एवं ब्राह्मण समाज की बैठक 8 जून को राजसमंद में

राजसमंद। मेवाड पालीवाल-मेनारिया-नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की व्यवस्थापिका श्रीमति प्रेमलता पालीवाल एवं भावना पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेवाड पालीवाल-मेनारिया-नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति से जुडे राजसमंद सहित विभिन्न गांव तथा शहर स्तर के कई समाजबंधुअओं की 8 जून 2018 शुक्रवार को प्रात: 9-30 बजे राजसमंद में स्थित कालाजी गोराजी मंदिर प्रांगण में आगामी परिचय सम्मेलन हेतु दुसरी महत्वपूर्ण बैठक का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बैठक में लडकी व लडके वालो के रिश्ते-नाते जोड़ने एवं बायोडेटा जमा करने हेतु बुलाया गया है। समाजबंधुओं से सादर निवेदन है कि आपकी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर आगामी आयोजन का सफल बनाने के लिए अभी से तैयार रहे। बैठक में भाग लेने वालो के लिये नाश्ते की व्यवस्था श्री एच. आर. पालीवाल की ओर से की गई है।

आप सभी सादर आमंत्रित

आप सभी आदरणीय सदस्यों से निवेदन है कि बैठक में किसी से भी कोई शुल्क नही लिया जायेगा। आप निःसंकोच बैठक में भाग ले सकते है तथा आते समय आप अपना एक फोटो एंव संक्षेप में एक छोटा सा एक संदेश साथ लावे ताकि आगामी 16 वीं परिचय-पुस्तिका में आपका संदेश प्रकाशित किया जा सके।

नोट-कृपया समय का घ्यान रखे बैठक 9-30से चालु होकर 10-30 पर समाप्त कर दि जायेगी
मेवाड पालीवाल,मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के आयोजक
 श्रीमति प्रेमलता पालीवाल - 9829839353
 श्रीमति पुष्पा पालीवाल - 9460448624
 श्री एच.आर. पालीवाल - 9660983434
 श्री ओमप्रकाश नंदवाना - 8003726775
 श्री रामचन्द्र पालीवाल - 9414251975
 भावना पालीवाल - 8696896815

पालीवाल वाणी समाचार पत्र - ✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com 
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News