राजसमन्द
पिपलांत्री में निकली ढोल नगाड़े के साथ प्रवेशोत्सव रैली
देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल ✍️पिपलांत्री। जिला राजसमंद क्षेत्र की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपलांत्री में प्रवेशोत्सव को लेकर रैली निकाली गई। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के श्री निलेश पालीवाल ने पालीवाल को बताया कि रैली को प्रधानाचार्य श्री यदुनंदन पालीवाल द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली गाँव के मुख्य मार्गो से होती हुई गुजरी तथा छात्र-छात्राओं ने तख्तियों पर स्लोगन लिखकर वंचित बच्चों को विद्यालय भेजने का संदेश दिया साथ ही समाज जाग्रति का संदेश देते हुए स्वच्छ्ता, सर्व शिक्षा, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ, पानी बचाओ, पेड़ लगाओ आदि विषयों से जुड़े नारो से ग्रामीणों को जाग्रत किया। ढोल नगाड़े के गाजे बाजे के साथ रैली निकालकर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति विशेष जागरूकता का संदेश दिया। रैली गाँव से निकल कर वापस विद्यालय पहुँचकर सभा मे तब्दील हुई। प्रधानाचार्य श्रीमान यदुनंदन पालीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहे। शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। साथ ही विद्यालय द्वारा दी जा रही भौतिक सुविधाओ की जानकारी दी गईं। इस अवसर पर स्वच्छ भारत इंटर्नशिप से किशन गुर्जर, सुभाष पालीवाल, राजेन्द्र सौलंकी, विद्यालय अध्यापक श्री नारायणलाल चौधरी, श्री केशु लाल पालीवाल, श्री वीरेंद्र सनाढय, श्री जगदीश प्रसाद, श्रीमती मीना पालीवाल, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्री चंपालाल मण्डरावलिया, श्री विनोद खत्री आदि मौजूद थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल ✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...