राजसमन्द

29 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों का नेत्र परिक्षण

सुरेश भाट, देवनारायण पालीवाल
29 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों का नेत्र परिक्षण
29 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों का नेत्र परिक्षण

राजसमंद। जिला राजसमंद में 29 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2018 के दौरान परिवहन निरीक्षक श्री दिनेश टांक, परिवहन निरीक्षक श्री भरत जांगीड, उपनिरीक्षक श्री रोहित सिंह, एवं आईडीटीआर के प्रतिनिधि सुश्री सुनिता उपाध्याय द्वारा सडक सुरक्षा के प्रति राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पीपरडा मंे जानकारी छात्र/छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत की एवं ड्राईग, प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे विजेता छात्र/छात्रा को आज के मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाकर सम्मानित किया जावेगा।

जरूरतमंद वाहन चालकों को चश्में भी वितरित किये

परिवहन उपनिरीक्षक श्री अनिल चौधरी की उपस्थिति में तहसील देवगढ मे बस स्टैण्ड पर कैम्प लगाकर राजकीय चिकित्सक द्वारा लगभग 60 वाहन चालकों का नेत्र परिक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार जरूरतमंद वाहन चालकों को चश्में भी वितरित किये। आज राज्य स्तरीय सडक सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आगाज श्रीमती किरण माहेष्वरी माननीय मंत्री उच्च तकनीकी एंव संस्कृत शिक्षा विज्ञान एंव प्रौधोगिकी विभाग राज. सरकार जयपुर द्वारा किया जावेगा। प्रातः 8 बजे बालकृष्ण स्टेडियम से स्कूली बच्चों की रैली शुरू होकर पुरानी कलेक्टेªट पर समाप्त होगी। सडक सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का  प्रातः 10.00 बजे पुरानी कलेक्टेªट होगा। जहां आगन्तुक अतिथियों द्वारा सडक सुरक्षा विषय पर संबोधन, रोचक नाटक, पुरस्कार वितरण, सडक सुरक्षा सामग्री का वितरण किया जायेगा।
’एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...’
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट, देवनारायण पालीवाल ✍️
’आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-’
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
’पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...’

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News