राजसमन्द
निजी विद्यालयों में फीस निर्धारित किए जाने की मांग
suresh bhatराजसमंद। निजी विद्यालय में फीस के निर्धारण किए जाने एवं बच्चों व अभिभावकों को आर्थिक, मानसिक व शैक्षणिक शौषण से बचाने की मांग को लेकर अपना राजसमंद के दिनेशचन्द्र सनाढ्य द्वारा जिला कलक्टर पीसी बेरवाल को पत्र लिखकर अपील की गई। पत्र में बताया गया कि जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जिले के सभी निजी विद्यालयों में अभिभावकों की समिति गठित कर फीस निर्धारित की जाए तथा उस समिति में दो समाज सेवी एवं दो अधिकारियों को सभी विद्यालयों में कॉमन रखे तथा उस समिति की बैठक की पारदर्शिता के लिए रिकॉर्डिंग की जाए। इसी के साथ पत्र में लिखा गया कि निजी विद्यालय के अध्ययन करने वाले अभिभावकों द्वारा पुस्तकों की खरीद सम्बन्धित शिकायतों के लिए सीसी टीवी कैमरा लगाया जाए तथा सीसी टीवी कैमरे की मोनिटरिंग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हो। उन्होंने निजी विद्यालयों में फीस एवं पुस्तकों खरीद के नाम पर हो रही लूटपाट को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कलक्टर के समक्ष सीधी बात कर इस समस्या के निराकरण कराए जाने की मांग की।
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट ✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...