राजसमन्द
पालीवाल खेल प्रतियोगिता में बामन टुकडा़ बना पालीवाल विजेता
सुरेश पालीवालबामन टुकड़ा। राजसमंद स्थित बामन टुकड़ा में तीन दिवसीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी के तत्वाधान में आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता का समापन बामन टुकड़ा ने सुंदरचा को पराजित पर पालीवाल विजेता का खिताब अपने नाम किया। पालीवाल खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। पालीवाल समाज 44 श्रेणी बामन टुकड़ा का खेल समापन सर्वश्री समाज अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, उपाध्यक्ष भेरूलाल दवे, महामंत्री तुलसीराम जोशी, खेल मंत्री शांतिलाल जोशी की विशेष अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता में कब्बडी़, वाॅलीबाल, एंव रस्साकस्सी जैसी कई प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में वाॅलीबाल शुटिग में विजेता बामन टुकडा़ ओर उपविजेता सुंदरचा बना। स्मेसिंग में विजेता जोशियो की मादडी़ रही ओर उपविजेता उथनोल रहा। वाॅलीबाल के साथ कब्बडी़ मैंच हुआ। जिसमें विजेतां बामन टुकडा़ उपविजेता सुंदरचा रहा। दुसरा कब्बडी मैच बालिका वर्ग में हुआ। जिसमें राॅयल ग्रुप धाॅयला विजेता व उपविजेता बामन टुकडा़ रही। वालीबााल, वाॅलीबाल शुटिंग में बेस्ट प्लेयर का खिताब कन्हैयालाल दवे व समेंसिगं में जोशियो की मादडी़ से ओमप्रकाश जोशी को मिला। वही कब्बडी में बेस्ट रेड़र बामन टुकडा़ सागर दवे व बेस्ट डीफेन्डर प्रकाश पालीवाल ओर बालिका वर्ग में धाॅयला से हेमा मेहता को दिया गया। इसके बाद विजेता व उपविजेता टीमो को टाॅफी व नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिंक प्रतियोगिता में सुंदरचा के युवाओं द्वारा अमर सिह राठौड़ का के जीवन पर जीवनी पर आधारित खेल किया गया। यह खेल दर्शको के बीच ऐसा समा बांधा की गुलाबी ठंडक की भोर रात तक दर्शको की भीड़ देखने के लिए बैठी रही। इस अवसर पर सर्वश्री विशेष अतिथि के रूप में इंदौर से बालकृष्ण दवे, भवानीशंकर दवे, उपसंरपच लेहरीलाल दवे, सुरेश बागोरा, भगवानलाल दवे, अमृतलाल दवे, सुरेश चंद्र दवे, हितेश दवे, मोहनलाल बागोरा, चेतन दवे सहित कई गांव से पधारे ग्रामीण व समाजगण मौजुद थे।
पालीवाल खेलकुद प्रतियोगिता के अवसर पर चित्रमय झलकियां
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...