राजसमन्द
चारभुजा नाथ के दर्शन-धर्मशाला व भोजन शाला का अवलोकन
paliwalwaniचारभुजा । उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने चारभुजा नाथ के दर्शन किए तथा क्षैत्र की खुशहाली, अच्छी बारिश व राजसमन्द झील जल्द भरने की मंगलकामना की। मंदिर के पुजारी नंदलाल पंचोली ने चर्णामृत व पान बीडा तथा मिश्री प्रसाद व माला पहना कर स्वागत समाधान किया। वही मंदिर के परकोटे की प्रदक्षिणा की। इसके बाद मंदिर की बारी के बाहर मंदिर द्वारा बन रही धर्मशाला व भोजन शाला का अवलोकन किया। उन्होने कहा की इसके बन जाने से यात्रीयों को अधिक सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके बाद सैवन्त्री रोड़ से पार्किग स्थल तक की जा रही सडक़ विस्तार व खण्डा सडक़ का अवलोकन किया। इस दौरान चारभुजा सरपंच नाथुलाल गुर्जर ने बजट में मे मुख्यमंत्री द्वारा गोमती से सैवन्त्री मार्ग के लिए 8 करोड़ रूपये स्वीकृत राशि के स्थिति को स्पष्ट करने की जानकारी मांगी जिसपर माहेश्वरी ने दूरभाश के जरीये जयपुर मुख्य अभियन्ता शिवलेहरी शर्मा से बात कर शिघ्र ही कार्य योजना बनाने के लिए कहा। इस दौरान युवा मोर्चा के गेापाल गुर्जर, शंातिलाल टेलर, गिरधारीलाल वगड़वाल, चेतन गुर्जर, भेरूलाल गुर्जर, मनोज वैष्णव सहित मौजुद थे।
चारभुजा नाथ के दर्शन कर मंदिर परिक्रमा में मत्था टेकती मंत्री माहेश्वरी। फोटो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...