राजस्थान

माँ इंदरगढ़ सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ दरबार में पदयात्रा की ध्वजा लहराई

paliwalwani.com
माँ इंदरगढ़ सेवा समिति के तत्वाधान में  इंदरगढ़ दरबार में पदयात्रा की ध्वजा लहराई
माँ इंदरगढ़ सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ दरबार में पदयात्रा की ध्वजा लहराई

गंगापुर सिटी। (सीताराम गर्ग...) माँ इंदरगढ़ सेवा समिति के तत्वाधान में बिजासन माता इंदरगढ़ देवी के दरबार में मंगलवार को समिति के कार्यकर्ताओं ने सोलवीं पदयात्रा की ध्वजा चढ़ाई समिति सचिव वेद प्रकाश मंगल ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस  वर्ष कोरोना महामारी कोविड-19 संक्रमण वायरस के बचाव के चलते सैकड़ों भक्तों के साथ प्रतिवर्ष जाने वाली यात्रा को स्थगित करके कमेटी ने गणेश चतुर्थी के दिन पुरानी अनाज मंडी सीताराम मंदिर से सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा पदयात्रा का ध्वज पूजन कर पदयात्रा को रवाना किया। ध्वजा पदयात्रा इंदरगढ़ दरबार में 24 अगस्त मंगलवार को प्रातः पहुंची, जिसका पूजन कर ध्वजा राजराजेश्वरी बिजासन माता इंदरगढ़ दरबार में चढ़ाई एवं माता का भोग बनाकर एवं चढ़ाकर भंडारा आयोजित किया और प्रसादी वितरण की ओर सभी के लिए खुशहाली की कामना की इस मौके पर समिति अध्यक्ष देवीचरण गर्ग, संयोजक जगदीश प्रसाद मच्छीपुरा, कोषाध्यक्ष रमेशचंद जीवद वाले, वेद प्रकाश मंगल, रामअवतार मच्छीपुरा, बाबूलाल माली, राकेश कुमार मीणा, मनोहर लाल शर्मा, प्रदुमन गुप्ता, सतनारायण गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, कृष्ण कुमार, अनुराग, अमित, दीपक कुमार सदस्य गणों का उपस्थिति के साथ विशेष सहयोग रहा।

माँ इंदरगढ़ सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ दरबार में पदयात्रा की ध्वजा लहराई

माँ इंदरगढ़ सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ दरबार में पदयात्रा की ध्वजा लहराई

● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News