राजस्थान

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार

Paliwalwani
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार

राजस्थान के 6 जिलों में पंचायत चुनावों की बिसात बिछ गई है। नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया से लेकर नाम वापसी तक का काम पूरा हो गया है। चुनाव में कई दिग्गज नेताओं के परिजन भी मैदान में हैं। इसमें पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा और पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर के पुत्र विकास और पुत्रवधू रूपाली नागर भी हैं। इनमें विकास के पास कुल 3 करोड़ की संपत्ति है। उनकी पत्नी रूपाली BMW कार की मालकिन है। भंवरी मर्डर केस में फंसे महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा के पास कुल 2.71 करोड़ की संपत्ति है।

विकास को उप जिला प्रमुख के दावेदार के तौर पर मैदान में उतारे जाने की चर्चा है। रूपाली को मौजमाबाद पंचायत समिति के प्रधान के दावेदार के तौर पर लोग देख रहे हैं। जोधपुर से लीला मदेरणा को भी जिला प्रमुख का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन उनका मुकाबला पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की बेटी मुन्नी देवी से है। मुन्नीदेवी भी कांग्रेस की टिकट पर जोधपुर जिला परिषद के वार्ड 18 से नामांकन पत्र भरकर मैदान में उतरी हैं।

विधायक बाबूलाल नागर के बेटे विकास नागर ने जिला परिषद जयपुर के वार्ड संख्या 12 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नागर करीब 3 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति का मालिक है। इसमें 28.06 लाख रुपए मूल्य के म्यूचल फंड, बीमा पॉलिसी, बैंक में नकदी, सोने-चांदी के जेवरात हैं। इसके अलावा 97,425 रुपए मूल्य की एक बाइक है। 3.3 हेक्टेयर कृषि जमीन (33.50 लाख रुपए मूल्य), 2 गोनेर रोड, एक आगरा रोड, एक खेड़ापति बालाजी के पास प्लॉट्स, जयपुर के सबसे पॉश इलाके वैशाली नगर में बने कुबेर कॉम्प्लेक्स में 3 (97-97 वर्गफुट की) 31-31 लाख कीमत की दुकानें, रामचंद्रपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में 1.50 करोड़ रुपए कीमत का 22,034 वर्गफुट का प्लॉट।

विकास की पत्नी और मौजमाबाद पंचायत समिति के वार्ड 13 से उम्मीदवार रूपाली के पास प्लॉट या कोई अचल संपत्ति नहीं है, लेकिन वह एक BMW एक्सवन मॉडल की कार की मालकिन है। इसके अलावा रूपाली के पास 85 हजार नकदी, 78 हजार रुपए बैंक में, 54 हजार की पॉलिसी और 23.25 लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात हैं।

पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा ने जोधपुर जिला प्रमुख वार्ड 28 से कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ रही है। लीला की संपत्ति देखें तो वह 2.71 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन है। इनके पास खुद की 2001 मॉडल की होंडासिटी कार है। बैंक, नकदी और अन्य बचत योजनाओं, 24 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात समेत उनके पास 1.07 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। इसके अलावा 1.32 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्तियां है। जयपुर, जोधपुर में एग्रीकल्चर लैंड, जयपुर जोधपुर में 4 आवासीय प्लॉट्स, जयपुर-दिल्ली में दो फ्लैट्स सहित अन्य अचल संपत्तियां हैं। लीला मदेरणा के ऊपर करीब 35.85 लाख रुपए की देनदारियां भी है। इसमें पति महिपाल मदेरणा से उन्होंने 13.50 लाख रुपए का कर्ज ले रखा है। इसके अलावा 11.36 लाख हाउसिंग लोन के अलावा अन्य लोगों को बकाया चुकाना है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News