राजस्थान
नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सूरजमल जी नागदा का निधन, अंतिम यात्रा कल
Paliwalwaniघसुंडी बामनी :
नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के लिए अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री सूरजमल जी नागदा (ग्राम. घसुंडी बामनी) वाले का आज दिनांक 29 मई 2023 सोमवार को दोपहर 3 : 00 बजे हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 30 मई 2023 मंगलवार को सुबह 8 : 00 बजे निज निवास ग्राम. घसुंडी बामनी से घसुंडी बामनी मुक्तिधाम जाएगी,
आप सर्वश्री बद्रीलाल नागदा के छोटे भाई, चांदमल नागदा, नानूराम नागदा, मोतीलाल नागदा, श्याम लाल नागदा के बड़े भाई भेरूलाल नागदा के काकाजी शंभू लाल नागदा के पूजनीय पिताजी एवं दिलीप नागदा, महेश नागदा, गौरव नागदा, अनिल नागदा के दादाजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को समाजसेवी श्री रामबिलाश नागदा ने दी.
शोकाकुल परिवार : बद्रीलाल नागदा, चांदमल नागदा, नानूराम नागदा, मोतीलाल नागदा, श्यामलाल नागदा एवं समस्त नागदा परिवार ग्राम. घसुंडी बामनी