राजस्थान

दौलतपुर गौशाला में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गो यज्ञ संपन्न

Paliwalwani
दौलतपुर गौशाला में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गो यज्ञ संपन्न
दौलतपुर गौशाला में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गो यज्ञ संपन्न

गंगापुर सिटी। (सीताराम गर्ग...) आज 12 जून को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक 108 फुट की दौलतपुर गौशाला गंगापुर सिटी में कोरोना संक्रमण से शहर वासियों की सुरक्षा हेतु विशाल गोयंग युवकों पूजन गौ सेवा समिति के द्वारा गोविंद नारायण शर्मा के नेतृत्व में किया गया। गौ सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने समस्त गो सेवकों के साथ विधि-विधान से गौ माता की पूजा अर्चना करके गो यज्ञ प्रारंभ किया। गोयल पंडित बनवारी लाल शास्त्री जी के मुखारविंद से मंत्रों चरणों के साथ गौ सामग्रियों के द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि गो निर्मित गौ निर्मित सामग्री व सुविधाओं के द्वारा विधि विधान से पूजन कर वातावरण में फैला कोरोना संक्रमित वायरस को काफी हद तक रोका जा सकता है। क्योंकि यज्ञ की धूनी से निकला हुआ ऑक्सीजन का कार्य करता है, वह विशेष प्रकार की प्राणवायु छोड़ता है। हमारी गौ माता में हिंदू संस्कृति के वेदों में बताया गया है कि गौ माता का आशीर्वाद जिस जगह पर होता है वहां किसी प्रकार का संक्रमण ज्यादा समय तक रुक नहीं सकता। सभी गौ सेवकों से अपील है कि को निर्मित सामग्री से आप अपने घर पर सभी शहरवासी ग्रामवासी इस यज्ञ को कर सकते है।ं हर 7 दिन में विधि विधान के साथ गो यज्ञ को अपने परिवार के साथ इस यज्ञ को करें, जिससे जल्द से जल्द गौ माता की कृपा से संक्रमण से मुक्ति मिले और गो यज्ञ में विशाल आरती का आयोजन के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम गो भक्तों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गौ भक्तों में गौभक्त मोहित वैष्णव, किशन शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, राजेंद्र नरूका, उत्तम सिंधी, मुकेश मीणा, अशोक चौधरी, राजेंद्र नरूका, राधा वल्लभ जी, उदय खारवाल, हरीश शर्मा, रामकिशन शर्मा, पुराना भारत भूषण तनुजा, मुकेश गुप्ता, सुरेश शर्मा, श्री लाल शर्मा, गिरधर शर्मा, अरविंद एडवोकेट, सुरेश सेन, विजय सिंह आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News