अन्य ख़बरे

काम की बात : आपके PAN पर तो नहीं ले रखा किसी दूसरे ने लोन, ऐसे चेक करें वरना होगी मुश्किल !

Paliwalwani
काम की बात : आपके PAN पर तो नहीं ले रखा किसी दूसरे ने लोन, ऐसे चेक करें वरना होगी मुश्किल !
काम की बात : आपके PAN पर तो नहीं ले रखा किसी दूसरे ने लोन, ऐसे चेक करें वरना होगी मुश्किल !

पिछले कुछ सालो से ऑनलाइन भुगतान की सुविधामे बहोत तेजी से उछाल देखनेको मिला है| यह एक अच्छी बात है, लेकिन ऐसे साथ साथ ऐसे ठग भी है जो लोगो को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते है| कई तरह की ऑनलाइन ठगी की खबरे दिनबदिन सामने आती जा रही है| ऑनलाइन ठग नए नए तरीको से ठगी का शिकार लोगो को बना रहे है, ऐसे अब एक नया तरीका लेकर ऑनलाइन ठग फिर से सक्रीय हो गए है|

आपको बतादे की मार्किट में फ़िलहाल ऐसी कई तरह की एप है जहा पर आप आसानी से अपने पान और आधार कार्ड का डेटा देकर ऑनलाइन किसी अन्य दस्तावेज के बिना भी लोन ले सकते है| ऐसी ही एक एप के बारे में आपने सुना होगा जिसका नाम Dhani है| इस एप में आप अपने पान कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल के साथ बिना किसी दस्तावेज के लोन ले सकते है|

पिछले कुछ दिनों से यह एप काफी चर्चा में है| सोशियल मिडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगो ने ट्विट करके इसकी जानकारी शेयर करी है| इसमें लोगो ने लिखा है की उनकी जानकारी के बिना उनके पान कार्ड का इस्तेमाल करके लोन ले लिया गया है| सनी लिओनी भी इसका शिकार बन गई है|

अब ग्राहकों के पास केवल इससे सावधान रहने के अलावा कोई रास्ता नहीं है| धनि एप इसके बारेमे आगेकी पड़ताल कर रही है| लेकिन आप कैसे जान सकते है की आपके पेन कार्ड की मदद से किसीने लोन तो नहीं ले लिया? आज हम आपको बताते है|

इसके लिए आपको अपना सिबिल स्कोर हर महीने चेक करना पड़ेगा| सिबिल स्कोर चेक करते समय आपको सिबिल रिपोर्ट में इसकी पूरा ब्यौरा मिल जाएगा की आपके पेन कार्ड पर कितनी लोन इस्सू हुई है| आज कल कई तरह की एप है जो यह सुविधा आपको देती है| SBI और HDFC बेंक जैसी बेंके यह सुविधा दे रही है| इसमें जाकर आपको अपना एकाउंट बनाना है और अपना सिबिल स्कोर हर महीने चेक करना है और रिपोर्ट अच्छी तरह से देखनी है|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News