अन्य ख़बरे

भांजे पर फिदा हुई मामी सोशल मीडिया पर किया शादी का वीडिया वायरल

paliwalwani.com
भांजे पर फिदा हुई मामी सोशल मीडिया पर किया शादी का वीडिया वायरल
भांजे पर फिदा हुई मामी सोशल मीडिया पर किया शादी का वीडिया वायरल

बिहार. कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में सभी मुंबई छोड़कर वापस अपने घर आ गए थे. कुछ दिन पूर्व भांजा जमुई के गिद्धौर से लखीसराय के मननपुर आया, और मामा के घर में रहने लगा. वही से मामी से प्रेम करने लग गया. मामी भी भांजे के प्यार में अंधी हो गई. लोग सही कहते है, प्यार अंधा होता है और उसमें डूबे इंसान को न तो रिश्ते की परवाह होती है और न ही समाज की. ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई से समाने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला अपने ही भांजे के प्यार में फिदा हो गई और उससे शादी रचा ली. अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है, और लोग इस प्रेम प्रसंग को गलत करार दे रहे हैं. लेकिन मामी और भांजे को कोई फ्रर्क नहीं पड़ रहा हैं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भांजा अपनी मामी की मांग में सिंदूर लगा रहा है और इसके बाद मामी भांजे के पैर छूती है और पत्नी होने का आर्शीवाद मांगती है. जमुई जिले के गिद्धौर के रतनपुर का रहने वाला 22 वर्षीय चंदन कुमार मुंबई में ऑटो चलाता है और उसके मामा-मामी भी वहीं रहते थे. बीते कई वर्षों से चंदन का प्रेम प्रसंग लखीसराय के मननपुर के रहने वाले उसकी मामी के चल रहा था. इसी दौरान दोनों का प्रेम हो गया हुआ. मामी-भांजे अक्सर एक दूसरे से मुलाकात करते थे लेकिन घरवालों को इस रिश्ते की भनक तक नहीं थी. घर वालों का लगा कि सब कुछ ठीक है लेकिन एक दिन जब महिला भांजे के साथ फरार हुई तो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. वायरल वीडियो पर लोगों की तरह-तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. मामा-भांजी के प्रेम प्रसंग पर मननपुर गांव में भी लोग चर्चा कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अब एक ही डर ज्यादा है...कहीं कुछ दिन बाद मामी का या भांजे का किसी और पर दिल न रपट जाए...वैसे भी इन दिनों रपटने का मौसम (बरसात) गुलजार है !'

ये भी पढ़ें : अपराध अपडेट : प्रेम प्रसंग में तीन युवतियों सहित पांच लोगों की हत्या

● आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था भांजे को-हुई पिटाई : भांजा जमुई के गिद्धौर से लखीसराय के मननपुर आया, और मामा के घर में रहने लगा. लेकिन एक दिन मामा ने दोनों को एक साथ कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद काफी मारपीट भी हुई और चंदन वहां से चला गया. लेकिन कुछ दिन बाद मामा को किसी काम से मुंबई जाना पड़ा. इसी का फायदा उठाकर भांजा फिर मामा के घर पहुंचा और मामी भागकर शादी कर ली. शादी के बाद दोनों मुंबई चले गए. अब मामा दोनों को ढूंढ रहा है. सच कहते है कि प्रेम अंधा होता है लेकिन इतना अंधा हो गया...लोगों को पता भी चला और मसकारी भी कर रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News