अन्य ख़बरे

पहली बीवी से लिया तलाक और फिर सुनील नरेन ने की दूसरी शादी, इन बातों का ध्यान रखेंगे तो पार्टनर से नहीं होगी अनबन, इन छोटी-छोटी बातों की वजह से कभी न लें तलाक

Pushplata
पहली बीवी से लिया तलाक और फिर सुनील नरेन ने की दूसरी शादी, इन बातों का ध्यान रखेंगे तो पार्टनर से नहीं होगी अनबन, इन छोटी-छोटी बातों की वजह से कभी न लें तलाक
पहली बीवी से लिया तलाक और फिर सुनील नरेन ने की दूसरी शादी, इन बातों का ध्यान रखेंगे तो पार्टनर से नहीं होगी अनबन, इन छोटी-छोटी बातों की वजह से कभी न लें तलाक

जितना बोलबाला क्रिकेट के खिलाड़ियों का मैदान पर होता हैं उतने ही चर्चे इनकी प्रेम कहानी के भी होते है। ऐसा ही एक, नहीं नहीं दो लव स्टोरीज हैं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले सुनील नरेन की। आपको भी सुन के अजीब लगा होगा न, लेकिन लव स्टोरी तो कितनी भी हो सकती हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इनकी शादी भी दो बार हुई हैं तो?

सुनील नरेन ने 2020 में पहली शादी से तलाक लेकर दूसरी शादी करने का फैसला किया था। शादी, एक ऐसा रिश्ता जो कई जिम्मेदारियों से भरा होता है, लेकिन अक्सर इस रिश्ते की छोटी-छोटी बेबुनियाद बातें तलाक का कारण बन जाती है। कहीं आप भी तो इन मामूली बातों पर गुस्सा नहीं करते हैं और फिर तलाक लेने या देने की बात करने लगते हैं। अगर ऐसा है तो थोड़ा सोचिए। शादी एक बहुत ही प्यारा रिश्ता होता है, उसे बेवजह की बातों से तोड़ा नहीं जा सकता। आइए आपको बताते हैं कि तलाक होने के कारण और इन्हें क्यों अनदेखा करना चाहिए।

दो बार हुआ सुनील नरेन को प्यार

अपनी बॉलिंग और बल्लेबाजी से सबके छक्के छुड़ाने वाले नरेन कब नंदिता पर अपना दिल हार गए, उन्हें खुद भी पता नहीं चला। नंदिता कुमार सुनील की पहली थीं, जो त्रिनिदाद की रहने वाली है और एक बेहतरीन नेल आर्टिस्ट हैं। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ 2013 में शादी की थी, लेकिन इनका तलाक हो गया। कब? कैसे? क्यों? ये किसी को नहीं पता लेकिन साल 2020 में सुनील ने अपनी नई पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज डालना शुरू कर दिया।

खिलाड़ी की दूसरी बीवी का नाम अंजेलिया है, जो त्रिनिदाद के सबसे बड़े फैशन ब्रांड में से एक 'द फैशन अटेलियर' की मालकिन हैं। हाल ही में सुनील अंजेलिया के साथ रिश्ते में हैं और इनका एक बेटा भी है। दोनों ही पार्टनर एक दूसरे के साथ खुश है। पहली पत्नी से इनके तलाक की वजह तो किसी को नहीं पता लेकिन आप हम आपको कुछ आम कारण बताने वाले हैं, जिन्हें कभी भी तलाक की वजह नहीं बनने देना चाहिए साथ ही इन्हें अनदेखा करना चाहिए।

सेल्फ रिस्पेक्ट या Ego

कोई भी रिश्ता रिस्पेक्ट पर आधारित होता है, लेकिन कब सेल्फ-रिस्पेक्ट ईगो में बदल जाती है, इसका अंदाजा भी नहीं लगता। अगर आपकी अपने पार्टनर से कोई अनबन हो या कोई भी नाराजगी हो तो उनसे बात करके सुलझाएं। 'मैं ही क्यों बात करूं?' या 'हर बात मैं ही क्यों मनाऊं?' ये छोटी-छोटी चीजें रिश्ते को भले ही खराब कर सकती है, लेकिन इन्हें कभी भी तलाक की वजह नहीं बनने देना चाहिए। अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट और ईगो में अंतर करना सीखें।

पार्टनर के साथ है अनबन

कभी पार्टनर घर का सामान लाना भूल गया, कभी डेट भूल गया, तुमने मुझे ऐसा क्यों कहा या तुमने उसको ऐसा क्यों नहीं कहा, ऐसे छोटी-छोटी बातों पर साथी से लड़ाई होना कोई बड़ी बात नहीं है। याद रखें कि जहां प्यार होता है वहां लड़ाइयां होना भी आम बात है। लेकिन इस लड़ाई को कभी भी इतना न बढ़ने दें कि आपका रिश्ता दाव पर लग जाए। अगर आपके एक सॉरी से महीनों या सालों का रिलेशन बच सकता है तो कहने में बिलकुल ना हिचकिचाएं।

आर्थिक परेशानियां एक साथ सुलझाएं 

जब दो लोग शादी के बंधन में बांधते हैं तो उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। शादी से पहले तो ज्यादा खर्चे नहीं होते। लेकिन अगर अब आपको ऐसा लग रहा है कि खर्चे बढ़ गए है या फाइनेंशल प्रॉब्लम क्रिएट हो रही है, तो एक दूसरे से इस बारे में बात करें। ऐसा ना हो कि आप सब संभाल पाने में असमर्थ हो रहे हों और टेंशन में आकर तलाक लेने का फैसला कर लें। बात कर हर परेशानी का हल निकाला जा सकता है। पार्टनर के साथ बैठे जरूरी चीजों की लिस्ट बनाएं, देखने की कहां फिजूलखर्ची हो रही है और इसे बंद कैसे किया जा सकता है। साथ ही बचत की प्लानिंग भी करें।

धार्मिक भावनाओं का करें सम्मान

आजकल लव मैरिज में ज्यादातर लोग इंटरफेथ मैरिज कर रहे हैं, लेकिन डेटिंग के दौरान और शादी के बाद के हालातों में अंतर होता है। आपको ये समझना जरूरी है कि आपके पार्टनर के अपने भी कुछ फेथ हैं, जिन्हें वो मानता है या फॉलो करता है। ऐसे में अगर आप उन्हें कुछ करने से टोकते हैं, मना करते है या टोंट करते हैं तो इससे रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। इसलिए एक दूसरे का भी सम्मान करें और एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का भी।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News