अन्य ख़बरे
RBI दे रहा 40लाख जितने का मौका, इस तारीख से होंगे रजिस्ट्रेशन
Paliwalwaniभारतीय रिजर्व बैंक दे रहा है सभी भारतीयों को 40 लाख रुपये जितने का मौका| बतादे के RBI एक हेकाथॉन आयोजित करने वाली है , इस प्रतियोगिता में जो विजेता बनेगा उसको 40 लाख रूपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।इस लेख में हम आपको इस प्रतियोगिता के बारे में देंगे सारी जानकारी।
यह भी पढ़े : Mutual Funds SIP : इन 3 फंड्स में 5,000निवेश करके आप कमा सकते है 12 लाख रुपये, जाने कैसे
आज का समय डिजिटल का समय है। आज के समय में ज्यादातर लोग डिजिटल माध्यम से पेमेंट करते है। ऐसे में RBI ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए और ग्राहकों को एक अच्छा अनुभव प्रदान करने के लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता का नाम ‘हार्बिजर 2021’ नाम दिया है। इस प्रतियोगिता के लिए नॉमिनेशन 15 नवमबर से शुरू होंगे।
‘हार्बिजर 2021’ प्रतियोगिता में विजेता होने वाले उमेदवार को RBI की तरफ से 40 लाख रूपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। वही दूसरे स्थान पर आने वाले उमेदवार को 20 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। आरबीआई ने कहा है कि है हेकाथॉर्न में शामिल होने वाले प्रतियोगी को डिजिटल भुगतान से वंचित रह गए लोगों तक कैसे डिजिटल भुगतान की सुविधा पहुंचाई जाए और यह सुविधा कैसे सरल बनाई जाए और उनके अनुभव को कैसे बेहतर बनाया जाए यह सब जुड़े मुद्दों की पहचान करने के साथ इसके जो बेहतर समाधान पेश करेंगे वह विजेता बनेगा।