अन्य ख़बरे

Ration Card Updates : राशन कार्डधारकों के लिए जरुरी खबर, जल्दी निपटा ये काम वरना होगा भारी नुकसान

Pushplata
Ration Card Updates : राशन कार्डधारकों के लिए जरुरी खबर, जल्दी निपटा ये काम वरना होगा भारी नुकसान
Ration Card Updates : राशन कार्डधारकों के लिए जरुरी खबर, जल्दी निपटा ये काम वरना होगा भारी नुकसान

Ration Card E-KYC: अगर आप राशन कार्डधारक हैं तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है। आपको बता दें राशन कार्ड की ईकेवाइसी में मुरादाबाद प्रदेश में टॉप टेन जिलों में शामिल है तो बागपत सबसे निचले पायदान पर है। राज्य में औसतन 10 फीसदी ईकेवाईसी ही हो सकी है।

इसमें पहले स्थान पर जौनपुर जिला है तो बागपत सबसे निचले पायदान पर है। राज्य में करीब 10 फीसदी ईकवाईसी हो सकी है। मुरादाबाद  में अभी तक 15 फीसदी राशन कार्ड की ई-केवाईसी पुरी कर ली गई है। अब और तेजी से ईकेवाईसी पूरी करवने में जोर दिया गया है।

वहीं राज्य सरकार रासन कार्ड में शामिल सभी यूनिट की ईकेवाईसी करा रही है। इसमें मुरादाबाद की स्थिति 75 जिलों में बेहतर है। मुरादाबाद में 15 फीसदी ईकेवाईसी की जा चुकी है। कानपुर नगर दूसरे स्थान पर है। जबकि यूपी का गाजीपुर जिला तीसरे स्थान पर है।

चौथे पर यूपी का मिर्जापुर जिला है। मथुरा 5वें और बरेली 11वें स्थान पर है। यहां पर ईकेवाईसी की लगातार मानीटरिंग भी की जा रही है। इससे स्थितियों का पता चलता रहे। सभी राशन कार्ड धारकों को लगातार अपील की जा रही है कि वह ईकेवाईसी करवाने पहुंचे हैं। सभी राशन कार्ड के सभी यूनिट का ईकेवाईसी होगा।

जिससे जो यूनिट असतित्व में नहीं है उनकी स्थिति सामने आ सके। ईकेवाईसी सरकार की प्रॉयोरिटी में है। मुरादाबाद ने इसमें बढ़त बना ली है। यहां का औसत प्रदेश के औसत से ज्यादा है।

टॉप 10 जिले में यूनिट की केवाईसी

जानकारी के लिए बता दें कि जौनपुर, कानपुर, मिर्जापुर मथुरा, मुरादाबाद, कुशीनगर, प्रयागराज, इटावा और देवरियां आदि शामिल हैं। इन सभी जिलों में लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News