अन्य ख़बरे
रसगुल्लों ने करा दी हाथापाई - घायल पहुंचे हॉस्पिटल
paliwalwani
आगरा :
शादी में मेल मुलाकात, धूम धड़ाका, मौज मस्ती के साथ एक आशंका भी हमेशा बनी रहती है। ये आशंका होती है कि कहीं किसी बात पर विवाद न हो जाए। चाहें घराती हों या बाराती३किसी बात पर कोई नाराज न हो जाए या फिर तकरार न हो जाए। इसी तरह खाने के मामले में भी खास खयाल रखा जाता है। खाना सबको पसंद आए और कोई कमी न रहे, इस बात पर विशेष ज़ोर होता है। लेकिन फिर भी कहा नहीं जा सकता कि कब एक छोटी सी बात तूल पकड़ ले।
लोगों में जमकर मारपीट हुई
हाल ही में आगरा से जो घटना सामने आई है वो किसी को भी हैरत में डाल सकती है। यहां रसगुल्लों को लेकर शुरु हुई मामूली सी बात इतनी बढ़ गई कि लोगों में जमकर मारपीट हुई। यहां फतेहाबाद तहसील के शमसाबाद इलाके में बृजभान कुशवाह के घर शादी हो रही थी। इसी दौरान रसगुल्ले कम पड़ गए और किसी व्यक्ति ने इस बात पर टिप्पणी कर दी। ये बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और फिर उनमें बहस शुरु हो गई।
रसगुल्लों से शुरु हुई बहस हाथापाई और मारपीट में बदल गई
रसगुल्लों से शुरु हुई बहस देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गई। इसके बाद तो विवाद इतना बढ़ गया कि छह लोग घायल हो गई और उन्हें अस्पताल पहुंचाने की नौबत आ गई। पुलिस ने घटना के बारे में बताया है कि घायलों का इलाज चल रहा है और मामले की जांच भी की जा रही है। इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं है। अक्सर ही शादी ब्याह में छोटी छोटी बातों को बिगड़ते और फिर मामला बढ़ते देखा गया है। खाने पीने की बात से लेकर स्वागत सत्कार या फिर गिफ्ट्स का ही मामला क्यों न हो, किस बात पर कब गरमागरमी शुरु हो जाए कहा नहीं जा सकता। आगरा में हुई घटना इसी की एक बानगी है और फिलहाल इलाके में इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।