अन्य ख़बरे

Mutual Funds Investment : इन फंड्स ने 6 महीने में दिया बैंक FD से 10 गुना से ज्यादा का रिटर्न, क्‍या आपने किया है निवेश?

Paliwalwani
Mutual Funds Investment : इन फंड्स ने 6 महीने में दिया बैंक FD से 10 गुना से ज्यादा का रिटर्न, क्‍या आपने किया है निवेश?
Mutual Funds Investment : इन फंड्स ने 6 महीने में दिया बैंक FD से 10 गुना से ज्यादा का रिटर्न, क्‍या आपने किया है निवेश?

Best mutual fund with High return in 6 Months: कोरोना में बाजार में काफी उठापटक रही है. इस बीच कई निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ा है. बाजार के डायरेक्‍ट रिस्‍क से बचते हुए अच्‍छा रिटर्न हासिल करने का एक ऑप्‍शन म्‍यूचुअल फंड है. महामारी की दूसरी लहर में जिन निवेशकों ने म्‍यूचुअल फंड्स में भरोसा रखा, उनको सिर्फ छः महीने में ही बैंक FD के मुकाबले 5 गुना से ज्‍यादा रिटर्न मिला. अभी SBI अपनी तीन महीने की FD पर 3.90 फीसदी का ब्‍याज दे रहा है. आइए जानते हैं ऐसे 5 फंड्स के बारे में जिन्‍होंने छः महीने में निवेशकों को 41.68 फीसदी का रिटर्न दिया है. रिपोर्ट 20 सितम्बर के अनुसार

एनएंडटी इमर्जिंग बिजनेसेस फंड

एनएंडटी इमर्जिंग बिजनेसेस फंड ने छः महीने के दौरान 41.68 फीसदी का रिटर्न दिया. एक लाख रुपये की वैल्‍यू 1.41 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गया. 

यह भी पढ़े : Mutual Funds Investment: करना चाहते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश, तो यहां जानिए कौन से फंड्स हैं निवेश के लिए बेहतर?

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

एचडीएफसी स्‍माल कैप फंड

एचडीएफसी स्‍माल कैप फंड ने छः महीने के दौरान 39.26 फीसदी का रिटर्न दिया. इसमें एक लाख रुपये का निवेश 1.39 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गया. 

एसबीआई मैग्‍नम कोमा फंड

एसबीआई मैग्‍नम कोमा फंड ने छः महीने के दौरान 35.37 फीसदी का रिटर्न दिया है. यहां एक लाख का निवेश करीब 1.35 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गया. 

निप्‍पॉन इंडिया फार्मा फंड

निप्‍पॉन इंडिया फार्मा फंड का छः महीने के दौरान रिटर्न 28.80 फीसदी रहा है. इसका मतलब कि महज छः महीने में 1 लाख रुपये का निवेश 1.28 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गया. 

यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न

यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा

डीएसपी नेचुरल रिसोर्सेस एंड न्‍यू एनर्जी फंड

डीएसपी नेचुरल रिसोर्सेस एंड न्‍यू एनर्जी फंड ने छः महीने के दौरान 28.14 फीसदी का रिटर्न दिया. यहां 1 लाख का निवेश करीब 1.28 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गया. 

यहां पर 10 ऐसी योजनाओं की सूची दी गई है जहां पर आप निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं-

  • एसबीआई स्मॉल कैप फंड
  • एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड
  • एक्सिस स्मॉल कैप फंड
  • मिराए एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड
  • डीएसपी मिडकैप फंड
  • एक्सिस मिडकैप फंड
  • मिराए एसेट लार्ज कैप फंड
  • एक्सिस ब्लूचिप फंड
  • पराग पारिख लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड
  • कोटक स्टैंडर्ड मल्टीकैप फंड

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस 

म्यूचुअल फंड के प्रकार

  • इक्विटी फंड
  • मनी मार्केट या लिक्विड फंड
  • निश्चित आय या डेट म्यूचुअल फंड
  • मासिक आय योजना
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News