अन्य ख़बरे

HDFC BANK MERGE : देश के बड़े बैंक का होगा विलय, मिल गयी मंजूरी, जाने खाता रखने वालों पर क्या होगा असर?

Pushplata
HDFC BANK MERGE : देश के बड़े बैंक का होगा विलय, मिल गयी मंजूरी, जाने खाता रखने वालों पर क्या होगा असर?
HDFC BANK MERGE : देश के बड़े बैंक का होगा विलय, मिल गयी मंजूरी, जाने खाता रखने वालों पर क्या होगा असर?

भारत के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक में शामिल HDFC BANK के साथ HDFC लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी गई है. अगर आपका भी इस बैंक से किसी प्रकार का लेन देन है तो समझिए कि आपके साथ इस विलय का क्या असर होगा.

एचडीएफसी बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से पहले से ही Too Big Too Fall श्रेणी में है और अब इस विलय के साथ ही या बैंक और बड़ा हो जाएगा जिसके वजह से इसमें अकाउंट रखने वाले उपभोक्ताओं के पैसे और ज्यादा सुरक्षित माने जा सकते हैं। विलय के बाद बाजार पूंजीकरण बढ़ेगा जिससे उपभोक्ताओं के बैंक में जमा पूंजी पर सुरक्षा बढ़ेगा। अगर आप इन कंपनियों के शेयर रखते हैं तो ऐसी स्थिति में HDFC शेयर होल्डर अपने 25 शेयर के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर हासिल करेंगे। इस विलय के बाद कूल ऐसेट वैल्यू 18 लाख करोड़ का होगा और एचडीएफसी बैंक 100% पब्लिक शेयर होल्डिंग में तब्दील हो जाएगा।

इस विलय से किसी भी प्रकार अकाउंट रखने वाले लोगों के दैनिक लेनदेन या बैंकिंग से संबंधित अन्य क्रियाकलापों में बदलाव नहीं आएंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News