अन्य ख़बरे

दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट : 18 लोगों की मौत. बचाव अभियान जारी

Paliwalwani
दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट : 18 लोगों की मौत. बचाव अभियान जारी
दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट : 18 लोगों की मौत. बचाव अभियान जारी

चेन्नई :

  • तमिलनाडु में शिवकाशी के पास पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों में एक के बाद एक दो विस्फोट हुए। इस दौरान कम से कम 10 लोगों की मौत होने की खबर है। मंगलवार की ये घटना है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस, अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों और जनता ने आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि रंगपालयम में पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट से 7 जले हुए शव मिले। शव बुरी तरह से जल चुका है, जिसकी वजह से मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। संदेह है कि सभी श्रमिक है। हादसे से बचाए गए तीन लोगों की चोटों के कारण मौत हो गई।

वहीं, किचनायकनपट्टी गांव में एक पटाखा फैक्ट्री इकाई में ऐसी ही एक और घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान वेम्बू (35) के रूप में हुई है। बचाई गईं दो महिला श्रमिकों को इलाज के लिए श्रीविल्लीपुत्तूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में छह महिलाएं हैं। मृतकों की पहचान को लेकर जांच प्रक्रिया जारी है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुर्घटना शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए 3 लाख रुपये व गंभीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।मालूम हो कि एक सप्ताह पहले शिवकाशी में एक पटाखा इकाई में विस्फोट से सात लोगों की जान चली गई थी और पिछले 15 दिनों में पटाखा विस्फोट की पांच अलग-अलग घटनाओं में 30 लोगों की जान चली गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News