अन्य ख़बरे
फार्म हाउस में पूर्व कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Paliwalwani
छत्तीसगढ़ : कोनी क्षेत्र में 55 वर्षीय अधेड़ ने अपने पूर्व मालिक के फार्म हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची है। शव को फंदे से उतारकर तलाशी ली गई। फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नही चल पाया है। पुलिस मार्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुटी है। सेंदरी के शिव मोहल्ला के रहने वाले शंकर लाल भोई पिता रामजी भोई 55 वर्ष खेती किसानी का काम करते थे। बीते शनिवार की रात शंकर अपने तीनों बच्चों के साथ घर पर थे। परिवार के सदस्य सो गए। आज सुबह स्वजन सोकर उठे तब शंकर अपने कमरे में नहीं थे। फिर आसपास खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान पता चला कि लोफंदी हाई स्कूल के पास हनुमान फार्म हाउस के गेट के अंदर शंकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर स्वजन मोके पर पहुचे और शव को शंकर के रूप में पहचान की। कुछ समय बाद कोई पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ में स्वजन ने बताया कि सालभर पहले शंकर इसी फार्म हाउस में खेती किसानी करते थे। फार्म हाउस मालिक से कुछ बातों को लेकर विवाद होने के कारण काम छूट गया था। स्वजन भी आत्महत्या के कारण नहीं बता पाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।