अन्य ख़बरे

Bounce Infinity Electric scooter : अगले महीने आ रही है अत्याधुनिक ‘मेड इन इंडिया’ ई-स्कूटर मात्र 499 रुपये में करवा सकते है बुकिंग !

Paliwalwani
Bounce Infinity Electric scooter : अगले महीने आ रही है अत्याधुनिक ‘मेड इन इंडिया’ ई-स्कूटर मात्र 499 रुपये में करवा सकते है बुकिंग !
Bounce Infinity Electric scooter : अगले महीने आ रही है अत्याधुनिक ‘मेड इन इंडिया’ ई-स्कूटर मात्र 499 रुपये में करवा सकते है बुकिंग !

दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है. हर दिन कोई न कोई कंपनी नए तरीके से नए फीचर्स के साथ नए ऑफर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल लॉन्च करती रहती है. अगर आप अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा. देश की जानी-मानी कंपनी बाउंस 2 दिसंबर को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity लॉन्च करने वाली है.

इस स्कूटर को आप 499 रुपये में प्री-बुक कर सकेंगे.  यह ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसमें अडवांस इक्विपमेंट्स के अलावा इंटेलिजेंट फीचर्स भी दिए गए हैं. इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. अब आप फ्री माइंड होकर स्कूटर चला सकते हैं. इसकी प्री- बुकिंग इसके लॉन्च के दिन ही शुरू की जाएगी.

‘2021 में करीब 70 लाख की डील में बाउंस ने 22 मोटर्स में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। सौदे के हिस्से के रूप में, बाउंस ने राजस्थान के भिवंडी में अपने विनिर्माण संयंत्र और अपनी बौद्धिक संपदा का अधिग्रहण किया। अत्याधुनिक संयंत्र में प्रति वर्ष 180,000 स्कूटरों का उत्पादन करने की क्षमता है। भारतीय बाजार की क्षमता को ध्यान में रखते हुए, कंपनी की योजना दक्षिण भारत में एक और संयंत्र स्थापित करने की है।

बाउंस ने अगले साल ईवी कारोबार में 100 मिलियन निवेश करने के लिए अलग से धनराशि निर्धारित की है। फिलहाल इस ई-स्कूटर की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर में एडवांस और इंटेलिजेंट फीचर्स और पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News