अन्य ख़बरे

बिहार निर्वाचन आयोग ने टाले नगर निकाय चुनाव

Paliwalwani
बिहार निर्वाचन आयोग ने टाले नगर निकाय चुनाव
बिहार निर्वाचन आयोग ने टाले नगर निकाय चुनाव

बिहार : पटना. बिहार में होने वाले नगर पालिक चुनाव को लेकर पटना हाई कोर्ट  के आदेश के बाद राज्‍य निर्वाचन आयोग बिहार ने तत्‍काल आदेश जारी करते हुए चुनाव को अगली तारीख के तक के लिए टाल दिया है. मंगलवार को पटना हाई कोर्ट ने राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव पर आरक्षण के मसले को लेकर अहम टिप्‍पणी की थी. पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि बिहार सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने पिछड़ों को आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इस चुनाव की प्रक्रिया में पालन नहीं किया है.

पटना हाईकोर्ट ने अपने इस फैसले में सबसे ज्यादा नाराजगी राज्य निर्वाचन आयोग पर जतायी थी. इसके बाद राज्‍य निर्वाचन आयोग बिहार ने न्‍यायादेश के आलोक में नगरपालिका आम निर्वाचन की प्रक्रिया में संशोधन कर दिया है. राज्‍य निर्वाचन आयोग बिहार के सचिव ने सभी जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि प्रथम चरण के 10 अक्‍टूबर 2022 और दूसरे चरण के 20 अक्‍टूबर 2022 के मतदान को तत्‍काल स्‍थगित किया जाता है. मतदान की अगली तिथि को आगे सूचित किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News