अन्य ख़बरे

बड़ी खबरें... NEET विवाद पर NTA का बड़ा फैसला : 23 जून को दोबारा कराई जाएगी परीक्षा

paliwalwani
बड़ी खबरें... NEET विवाद पर NTA का बड़ा फैसला : 23 जून को दोबारा कराई जाएगी परीक्षा
बड़ी खबरें... NEET विवाद पर NTA का बड़ा फैसला : 23 जून को दोबारा कराई जाएगी परीक्षा

● दिल्ली-NEET विवाद पर NTA का बड़ा फैसला, 23 जून को दोबारा कराई जाएगी परीक्षा, 1563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा होगी, 30 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

● दिल्ली-पुलिस भर्ती मामले में संजय सिंह का बयान, सेना में ठेके पर जवान भर्ती किए गए-संजय सिंह, अग्निवीर के जरिए ठेके पर जवान भर्ती किए गए-संजय सिंह, अब यूपी में पुलिस की भर्ती ठेके पर होने जा रही है-संजय सिंह, यह देश और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के साथ मज़ाक है-संजय सिंह, यूपी में इससे पहले 60 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ-संजय सिंह, यूपी में पुलिस भर्ती पेपर लीक से बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ-संजय, अभी इसकी जांच चल ही रही थी-संजय सिंह अब ठेके पर पुलिस की भर्ती होने वाली है-संजय सिंह. 

● दिल्ली-प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा की, NSA और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा, पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की, सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंक विरोधी अभियानों पर चर्चा की, LG मनोज सिन्हा से बातकर जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया.

लखनऊ-सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी , सीएम योगी ने पेमा खांडू को शुभकामनाएं दी, सीएम पद की शपथ लेने पर दी शुभकामनाएं, अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू के शपथ पर बधाई दी, अरुणाचल प्रदेश का सीएम बनने पर बधाई दी, सीएम योगी ने चौना मीन को भी दी बधाई, चौना मीन को डिप्टी सीएम बनने पर दी शुभकमनाएं.

लखनऊ-विद्युत मांग पूरी करने में उत्तर प्रदेश का नया रिकॉर्ड, 30 हजार मेगावाट से ज्यादा विद्युत आपूर्ति का रिकार्ड, 12 जून को UPPCL ने 30240 मेगावाट को डिमांड पूरी की, विद्युत खपत 653.526 MU का नया रिकार्ड भी बना , पहली बार गर्मी में उपभोक्ताओं को 24 घण्टे आपूर्ति.

लखनऊ-यूपी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां तेज, ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों पर होगा योग दिवस, भव्य रूप से मनाने के लिए योगी सरकार की तैयारी , सांस्कृतिक, पर्यटन स्थलों को दी जाएगी प्रमुखता, थानों,विद्यालयों और चिकित्सालयों में भी योगाभ्यास, 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा योग सप्ताह, पीएचसी और सीएचसी में भी होगा आयोजन, जन जागरूकता के लिए किया जाएगा प्रचार प्रसार , पूरे कार्यक्रम पर 4 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान. 

गोरखपुर-इस माह तैयार हो जाएगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, शानदार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात दे रही योगी सरकार, एक्सप्रेसवे का अब तक 97 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा लिंक एक्सप्रेसवे, लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली के लिए सुगम होगा यातायात, 91.352 किमी लंबे एक्सप्रेसवे की लागत 5876.67 करोड़.

लखनऊ-पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, प्रदेश कार्यालय में आज बैठक हुई - कौशल किशोर, हार के कारणों का पता लगाने के लिए चर्चा हुई- कौशल, चुनाव में भितरघात करने की बात सामने आई- कौशल, संविधान, आरक्षण के मुद्दे ने नुकसान पहुंचाया- कौशल, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह का बयान निजी था- कौशल.

मुरादाबाद -एकता विहार कॉलोनी में लग रहा अवैध पशु बाजार, अवैध पशु बाजार लगने से कॉलोनीवासी हैं परेशान, कॉलोनी के अंदर तक लगता है पशु बाजार, प्राधिकरण अधिकारियों ने एसएसपी को लिखा था पत्र, कटघर पुलिस ने नहीं हटवाया अवैध पशु बाजार, कटघर थाना क्षेत्र के एकता विहार का मामला.

बदायूं -जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट ने मानसिक विक्षिप्त को पीटा , सीएमएस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से बनाया गया वीडियो, वीडियो वायरल के बाद अस्पताल परिसर में मचा हड़कंप, मारपीट करने वाले फार्मासिस्ट का नाम सतीश वर्मा नाम है, बदायूं के जिला अस्पताल का मामला.

लखनऊ-बीजेपी कार्यालय में हो रही है समीक्षा बैठक, अवध क्षेत्र की 9 सीटों की हो रही समीक्षा बैठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद , प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद.

लखनऊ-UP सरकार के मंत्री राकेश सचान ने की समीक्षा बैठक, रेशम विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, बैठक में रेशम विभाग के अधिकारी मौजूद, मंडल स्तर के अधिकारी वीसी के जरिये जुड़े, रेशम उत्पादन,पौधारोपड़ के लिए दिए गए दिशा निर्देश, सभी अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड मुख्यालय पर हुई बैठक.

अयोध्या-खेत की जुताई को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में असलहा लहराते दिख रहा है युवक, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कराया केस, पुलिस ने दोनों पक्षों के 19 लोगों पर दर्ज किया केस, रुदौली कोतवाली के कैथी माझा गांव का मामला.

अयोध्या-सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण पहुंचे अयोध्या , धूप में काम कर रहे पुलिस बल के लिए चिंता जताई, पुलिसवालों से सिर्फ 8 घंटे ड्यूटी कराई जाए- चंद्रशेखर, सप्ताह में एक दिन छुट्टी दी जाए- चंद्रशेखर, बॉर्डर स्कीम भी समाप्त की जाए- चंद्रशेखर, मैं यह मुद्दा पार्लियामेंट में उठाऊंगा- चंद्रशेखर.

मिर्जापुर -गोली मारने की धमकी देते दारोगा का ऑडियो वायरल, थाना जमालपुर में तैनात है आरोपी दारोगा , फोन कर जमीनी विवाद में गोली मारने की धमकी दी, दारोगा द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा दिलाने का आरोप.

वाराणसी -कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे वाराणसी, ओमप्रकाश राजभर के बयान पर अजय का पलटवार, ‘ओपी राजभर पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें’, उनके बच्चे के साथ जनता ने क्या हश्र किया- अजय, ‘घोसी में घुटने के बल आकार जनता से माफी मांगना पड़ा’, ये लोग दूसरे ऊपर टिप्पणी करने में आगे हैं- जय, प्रियंका गांधी पूरे देश की नेता हैं- अजय.

सोनभद्र-मनबढ़ युवक ने आदिवासी महिला को चप्पल से पीटा, ऑटो सवार बुजुर्ग महिला को चप्पल से पीटा, ऑटो में बैठने को लेकर हुआ था विवाद , वीडियो वायरल होने पर एसपी के निर्देश पर केस दर्ज, पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी, चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया इलाके का मामला.

सहारनपुर -हाईटेंशन लाइनें चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट , NCC कंपनी द्वारा बनाई गई हैं हाईटेंशन लाइनेंविद्युत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप, हाइटेंशन लाइनों में घटिया किस्म का केबल लगाया गया है , हाइटेंशन लाइनों के केबल में लगती रहती है आग , बेहडा संदल सिंह बिजली घर क्षेत्र का मामला , दर्जनभर गांवों में बनाई गई हैं हाइटेंशन लाइन.

उन्नाव-घरेलू कलह में युवक ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, 3 महीने से पति-पत्नी के बीच चल रही थी अनबन, आदर्श नगर मोहल्ले में किराए पर रह रहा था युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गंगाघाट के आजाद नगर नई बस्ती का मामला.

एटा -भारत समाचार की खबर का असर, आरोपी पक्ष और शिकायतकर्ता के बीच मारपीट का मामला, चक रोड पर कब्जा करने की शिकायत पर हुई थी मारपीट, प्रशासन ने लिया संज्ञान, पैमाइश करने पहुंचे अधिकारी, मलावन थाना क्षेत्र के ग्राम छाछैना की घटना.

हापुड़-जमीनी विवाद में महिलाओं के बीच मारपीट, दो पक्षों की महिलाओं में खेत पर जमकर मारपीट, महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, थाना बाबू गढ़ के गांव भीकनपुर का मामला.

नोएडा -नोएडा पुलिस ने 800 किलो गांजा किया बरामद, थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गांजे के बड़ी खेप को पकड़ा, पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले 3 लोगों को पकड़ा, पेस्टीसाइट के साथ ट्रक में छुपाकर ले जा रहे थे गांजा, बरामद गांजे की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए , पुलिस गिरोह के अन्य लोगों के तलाश में जुटी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News