Wednesday, 02 July 2025

अन्य ख़बरे

BSNL यूजर्स को बड़ा झटका : इस रिचार्ज प्लान में घटी वैलिडिटी और डेटा, कंपनी ने अपने फर्स्ट रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में रिवीजन की घोषणा की

Paliwalwani
BSNL यूजर्स को बड़ा झटका : इस रिचार्ज प्लान में घटी वैलिडिटी और डेटा, कंपनी ने अपने फर्स्ट रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में रिवीजन की घोषणा की
BSNL यूजर्स को बड़ा झटका : इस रिचार्ज प्लान में घटी वैलिडिटी और डेटा, कंपनी ने अपने फर्स्ट रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में रिवीजन की घोषणा की

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 249 रुपये वाले अपने फर्स्ट रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में रिवीजन की घोषणा की है। 249 रुपये वाला प्लान, कंपनी के सबसे पॉप्युलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान FRC में से एक है। यह रिवीजन सभी टेलिकॉम सर्किल्स में 1 मार्च 2022 से लागू है। केरलटेलिकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 249 रुपये वाले FRC प्लान से अपने नंबर ऐक्टिवेट कराने वाले नए BSNL प्रीपेड मोबाइल कस्टमर्स को 1 मार्च 2022 से 45 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और दूसरे बेनेफिट मिलेंगे। 

वैलिडिटी के साथ घट गया डेटा भी

BSNL के 249 रुपये वाले फर्स्ट रिचार्ज प्लान में अब तक 60 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। प्लान में अब वैलिडिटी घटकर 45 दिन की रह गई है। प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है। यानी, प्लान में पहले 120GB डेटा मिलता था, जो कि 1 मार्च से घटकर 90GB डेटा रह जाएगा। यानी, इस फर्स्ट रिचार्ज प्लान में अब 30GB कम डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाएगी।

अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS

बीएसएनएल के इस फर्स्ट रिचार्ज प्लान में बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी, आप किसी भी नंबर पर फ्री में कॉल कर सकते हैं। प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इस प्लान के साथ मिलने वाले मौजूदा Freebies में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने पिछले दिनों अपने कुछ दूसरे प्रीपेड प्लान वाउचर्स और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स में बदलाव किया था। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News