अन्य ख़बरे

नई आबादी को बाजार से जोडऩे वाला स्टील ब्रिज की टूटी टाईलों से कभी भी हो सकता है हादसा

paliwalwani
नई आबादी को बाजार से जोडऩे वाला स्टील ब्रिज की टूटी टाईलों से कभी भी हो सकता है हादसा
नई आबादी को बाजार से जोडऩे वाला स्टील ब्रिज की टूटी टाईलों से कभी भी हो सकता है हादसा

अबोहर.

(शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): नई आबादी को बाजार से जोडऩे वाला स्टील ओवर ब्रिज की टाईलें जगह-जगह से उखड़ गई हैं जिस कारण लोगों को इस पुल से गुजरते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। टाईलों के टूटने से बने खड्डों से कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

लेकिन अबोहर प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इस पुल की टाईलों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये. गौरतलब है कि इससे पहले भी इस पुल की टाईलें उखड़ चुकी हैं, जिसे अपनी आभा अपना अबोहर टीम ने ठीक करवा दिया था.

लेकिन अब दोबारा टाईलें उखड़ गई हैं. समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ने नगर निगम प्रशासन व रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस पुल को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये.

फोटो. स्टील ब्रिज की उखड़ी हुई टाईलें.

Crime Reporter

Contact No. 70870-64500, 98150-75201                                 

सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)

Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

 

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News