अन्य ख़बरे

Amazon Sale: होम अप्लायंसेस, किचन अप्लायंसेस, फ़िटनेस, फ़र्नीचर पर मिल रहा 70% तक डिस्काउंट

Paliwalwani
Amazon Sale: होम अप्लायंसेस, किचन अप्लायंसेस, फ़िटनेस, फ़र्नीचर पर मिल रहा 70% तक डिस्काउंट
Amazon Sale: होम अप्लायंसेस, किचन अप्लायंसेस, फ़िटनेस, फ़र्नीचर पर मिल रहा 70% तक डिस्काउंट

Amazon Offer : अमेजन इंडिया (Amazon.in) लेकर आई है एक शानदार सेल. आप 7 जनवरी से 10 जनवरी के बीच 70% तक के भारी-भरकम ऑफ पर होम अप्लायंसेस, किचन अप्लायंसेस, खेल और फ़िटनेस, फ़र्नीचर, लाइटिंग और खिलौने सहित ढेरों सामान ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं amazon Home Shopping sale नाम के इस सेल में अगर आपके पास सिटी बैंक का CITI Credit और Debit card है तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. 

Amazon Offer : किचन और होम अप्लायंसेस पर ऑफर

किचन और होम अप्लायंसेस पर 60% तक की छूट ले सकते हैं. इसमें किचन स्टोरेज, वाटर बोटल और फ्लास्क, हेलीकॉप्टर टॉय, चाकू और किचन उपकरण, डिनर सेट, गीजर आदि आप टॉप ब्रांड में खरीद सकते हैं और शानदार ऑफ का फायदा ले सकते हैं. यूरेका फोर्ब्स, बजाज, हैवेल्स और कई ब्रांड पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे. 

Amazon Offer : कुकवेयर और डाइनिंग पर भी शानदार ऑफर

आप इस सेल (amazon sale) में कूकिंग एसेंशियल में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. कुकवेयर, किचन स्टोरेज और डाइनिंग में तो आपको 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा आप इस सेल में डिनर सेट, होम डेकोर, फर्निशिंग और फ़र्निचर पर भी जोरदार ऑफ ले सकेंगे. घर सजाने के सामान पर 70 प्रतिशत तक ऑफ मिलेगा. 

Amazon Offer : फ़र्नीचर पर 60% तक की छूट

आप कंबल, रजाई पर भी अच्छे ऑफर ले सकते हैं. इसके अलावा, होमटाउन, होम सेंटर, द स्लीप कंपनी, ड्यूरोफ्लेक्स और दूसरे टॉप ब्रांड्स के फर्नीचर पर बेहतरीन डील ले सकते हैं. आरामदायक बैठने के फ़र्नीचर पर 60% तक की छूट मिलेगी. बिस्तर, गद्दे पर भी 60% तक की छूट मिल रही है.

Amazon Offer : स्पोर्ट्स और ऑटोमोबाइल पर ऑफ़र

अमेजन की Home Shopping Spree सेल में कार, ​​बाइक के पुर्जे और जरूरी डिवाइस पर 65 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं. इसके अलावा बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस पर भी बेहतरीन ऑफर का फायदा ले सकते हैं. फिटनेस उपकरण पर 75% तक की छूट है.

Amazon Offer : पावर टूल्स और वेल्डिंग मशीन पर 40% तक की छूट 

पावर टूल्स और वेल्डिंग मशीन पर 40% तक की छूट मिलेगी. 3D प्रिंटर और सहायक उपकरण पर 45% तक की छूट ले सकते हैं. खिलौनों पर 65% तक की छूट मिलेगी. शैक्षिक खिलौनों पर न्यूनतम 20% की छूट मिलेगी. इसके अलावा रिमोट कंट्रोल खिलौने पर 50% तक की छूट मिलेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News