अन्य ख़बरे

एयरबस ए321 : 173 यात्रियों से भरे इंडिगो की फ्लाइट का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया

Paliwalwani
एयरबस ए321 : 173 यात्रियों से भरे इंडिगो की फ्लाइट का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया
एयरबस ए321 : 173 यात्रियों से भरे इंडिगो की फ्लाइट का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया

कोलकाता :

इंडिगो ने बुधवार को कहा कि उसका एक “एयरबस ए321” विमान जब कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रहा था तो उसका पिछला हिस्सा जमीन से टकरा (टेल स्ट्राइक) गया. लैंडिंग के दौरान पायलट नियंत्रण खो बैठा. विमान के पीछे की ओर का हिस्सा झुक गया. पिछला हिस्सा रन-वे पर रगड़ा गया. विमान में 173  यात्री सवार थे.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, विमान में 173  यात्री सवार थे. 

सभी यात्री सुरक्षित हैं. लैंडिंग के दौरान ही इंडिगो के विमान की टेल स्ट्राइक हुई. विमान के निचले हिस्से में भी खरोंचें आयी हैं. फिलहाल उस विमान को मरम्मत के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर ही ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है.

इंडिगो ने एक बयान में कहा, “विमान को आकलन और मरम्मत के लिए कोलकाता में ‘ग्राउंडेड' (खड़ा हुआ) घोषित किया गया। घटना की विस्तार से जांच की जा रही है.” एयरलाइंस ने कहा कि हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

कोलकाता हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि घटना के समय विमान में 173 यात्री सवार थे. एक ‘टेल स्ट्राइक' तब होता है जब उड़ान भरने या उतरने के दौरान किसी विमान का पिछला हिस्सा (टेल) जमीन या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकराता है.

बता दें कि इंडिगो फ्लाइट के साथ इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले ही इंडिगो के एयरबस ए-320 नियो विमान के एक इंजन के उड़ान के दौरान ‘तेज धमाके' के साथ फेल हो जाने के एक मामले को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गंभीरता से लिया था. प्रैट एंड व्हिट्नी इंजन वाले विमान में यह हादसा तीन जनवरी 2019 को चेन्नई से कोलकाता की उड़ान के दौरान हुआ था.

सूत्रों ने बताया था कि विमान को आधे रास्ते से ही वापस चेन्नई लौटाया गया और तब से वह विमान परिचालन से बाहर रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक हवा में ही विमान के इंजन में ‘तेज धमाका' हुआ और उसने काम करना बंद कर दिया. वहीं इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था कि उसके चालक दल के सदस्यों ने ‘तकनीकी सतर्कता' बरतते हुए उड़ान को वापस चेन्नई ले जाने का फैसला किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News