नाथद्वारा
पालीवाल समाज चौबीस श्रेणी नाथद्वारा द्वारा हवेली विस्तार लोकार्पण समारोह एवं परिचय सम्मेलन शीघ्र
Devakishan Paliwal-Nanalal Joshiनाथद्वारा । पालीवाल समाज चौबीस श्रेणी नाथद्वारा समाज सदस्यों की शीघ्र ही नई सौगात मिलने वाली है। उसके साथ ही समाज के वरिष्ठ समाजसेवी .भामाशाह .और अन्य विशिष्ट समाजसेवियो को समाज रतन. समाज श्रीसम्मान प्रदान किया जाएगा। महामंत्री श्री गणेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय कवि श्री गिरीश विद्रोही नाथद्वारा राजस्थान के मार्गदर्शन में तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। मार्च 2021 के अंतिम सप्ताह में होने वाले आयोजन में बम्बई, इंदौर, मेवाड़ मालवा के कई समाज सेवियों को आमंत्रित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह पर भी गंभीरता से विचार मंथन किया जा रहा है। मार्च 2021 में विवाह योग्य युवा/युवती सम्मेलन और संपूर्ण कार्यक्रम के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में किया जा रहा हैं। उक्त समारोह की पृष्ठभूमि में कोरोना महामारी, किसी भी प्रकार के चुनाव औश्र बच्चो की परीक्षाओं का भी पूर्ण रूप से खयाल रखा जाएगा। आयेजन को लेकर पालीवाल समाज चौबीस श्रेणी नाथद्वारा सहित विभिन्न गांवो में उत्साह काफी देखा जा रहा हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devakishan Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406