नाथद्वारा
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विरेन्द्र पुरोहित को पितृ शोक : श्री फतेहलाल पुरोहित (अन्तरवाले) नहीं रहे
Paliwalwaniनाथद्वारा. भाजपा के वरिष्ठ नेता, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के समाजसेवी, भामाशाह श्री फतेहलाल जी पुरोहित (अन्तरवाले) का कल दिनाक 1 सितबंर 2021 को हमारे बीच नही रहे. फतेहलालजी बाउजी 95 वर्ष के थे. आप अपने पीछे पूरा भरापूरा परिवार छोड़कर गये. आपके 3 भाई, 3 बहिन, 8 पुत्र, 3 पुत्रिया, 20 पोते पोतियां और 10 दोहिते दोहितिया 7 पड़पोते पड़पोतियां, 12 पड़दोहिते पडदोहितिया हैं. आप हमेशा संगठित परिवार में ही रहे और उसी की शिक्षा अपने परिवार,समाज और राष्ट्र को दी, आपकी अपनी कुलदेवी श्रीबायण माता, श्री अम्बे माता, भेरूजी, श्रीनाथजी, सिंहाड़वाले हनुमानजी, चारभुजाजी, द्वारकाधीश जी में बड़ी आस्था थी. आप कुशल संगठनकर्ता, कुशल समाजसेवी, कुशल व्यापारी रहे आप भारतीय जनता पार्टी के कार्यो से प्रभावित थे. आपने बचपन से अब तक पार्टी का प्रचार किया. अटलजी, अडवाणीजी और भेरूसिंह जी शेखावत के करीबी रहे. आप वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी से 2 बार चर्चा भी कर चुके है.
आपने आज दिन तक भाजपा का कोई भी पद नही लिया और एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह की पार्टी का कार्य किया, आपके माध्यम से नाथद्वारा में सभी बड़े से बड़े संतो की भागवत,और रामायण आपने करवाई, आप हमेशा अपने कपड़ों को स्वयं धोते और सुखाते थे आप तरह तरह के व्यंजन को बनाना जानते थे और उन्हें बनवाकर खिलवाने का बड़ा शोक था, आपको झूठन पर बड़ा क्रोध आता था आप बार-बार थोड़ा-थोड़ा भोजन वितरण करवाया करते थे. आपने सेवाभाव से चैत्री गुलाब से गुलाबजल, इत्र और गुलकंद बनवाये और श्रीजी बावा की सेवा में समर्पित किये आपने नगर में 1 टॉकीज और 2 होटलों का निर्माण करवाया आप हमेशा मुस्कुराते रहे और सभी संगठित रहने की सीख ही दी. आप हमेशा हमारे दिल मे रहेंगे. आपको ठाकुरजी अपने चरणों मे स्थान दे.