नाथद्वारा। दी क्रिऐटीव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम वुमन्स ईरा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छवि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशासिका शीतल गुर्जर ने की जबकि मुख्य अतिथि निदेशक शिवहरि शर्मा थे। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सौ से अधिक महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महिला सशक्तिकरण को लेकर किए गए इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशासिका शीतल गुर्जर व निदेशक शिवहरि शर्मा द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सबसे उम्र दराज प्रतिभागी भुवनेश्वर तिवारी व मनोरमा पारीख को भी सम्मानित किया गया।
#राजसमंद। सीबीए में आयोजित वुमन्स ईरा कार्यक्रम में प्रतिभागी महिलाओं करे पुरुस्कृत करते निदेशक शिवहरि शर्मा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- सुरेश भाट् ✍
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email : [email protected]
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...