नाथद्वारा
नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा जांच शिविर 18 को
देवकिशन पालीवाल, नरेन्द्र पालीवालकेलवा । उपली ओडन स्थित नाथद्वारा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर व सन-शाइन इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी के तत्वाधान में नाथद्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा एक दिवसीय आयुर्वेदिक जांच शिविर 18 दिसम्बर को प्रात: 9 से 2 बजे सन शाइन इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी केलवा पर होगा। शिविर में अनुभवी आयुर्वेदाचार्य एवं उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क जांच की जाएगी। जिसमें एसीडिटी, उदर रोग, कमर दर्द, श्वास, कांस (दमा), खांसी, एलर्जिक जुकाम, साईटिकाए गठिया, जोईन्ट्स पेन, डाईबिटीज, पथरी, चर्म रोग एवं मौसमी बिमारियों के बचाव के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बुटियों से निर्मित नि:शुल्क काढ़ा वितरण किया जाएगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- देवकिशन पालीवाल, नरेन्द्र पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...