महाराष्ट्र

शिवसेना सांसद का आपत्तिजनक बयान : ‘आज CM का माइक खींचा, कल पैंट खींचेंगे…6 महीने भी चली सरकार तो बड़ी बात’

Paliwalwani
शिवसेना सांसद का आपत्तिजनक बयान : ‘आज CM का माइक खींचा, कल पैंट खींचेंगे…6 महीने भी चली सरकार तो बड़ी बात’
शिवसेना सांसद का आपत्तिजनक बयान : ‘आज CM का माइक खींचा, कल पैंट खींचेंगे…6 महीने भी चली सरकार तो बड़ी बात’

महाराष्ट्र. आज सीएम का माइक खींचा है. कल वे पैंट खींचेंगे और डांस करेंगे. महाराष्ट्र की यह नई शिंदे-फडणवीस सरकार छह महीने भी टिक जाए तो इसे बड़ी बात समझिए. यह बयान शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद विनायक राउत ने दिया है. पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता अजित पवार ने भी इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि आने वाले कल में, पता नहीं और क्या-क्या खींचाखींची देखने को मिलेगी. ये एकाध मिसाल ही नहीं है. और भी कई ऐसी मिसालें सामने आई हैं. सीएम के संबोधन के बीच में ही देवेंद्र फडणवीस द्वारा कुछ लिख कर चिट सरका देने, संबोधन के क्रम में ही बीच में रोक कर सीएम से पूछे गए पत्रकारों के सवालों के जवाब डिप्टी सीएम द्वारा दे दिए जाने के कई उदाहरण विपक्षी नेताओं को फिरकी लेने के लिए कई मौके दे रहे हैं. इस बीच नई सरकार के कैबिनेट के शपथग्रहण में हो रही देरी ऐसी चर्चाओं को बढ़ाने के और मौके पैदा कर रही है.

हुआ कुछ यूं कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू थी. उनके बगल में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बैठे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने मुख्यमंत्री से एक सवाल किया. मुख्यमंत्री ने उस सवाल का जवाब देना शुरू किया. तभी उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीधे उनके सामने से माइक खींच कर उस सवाल का जवाब दे दिया और माइक फिर से सीएम शिंदे के सामने रख दिया. अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री के बोलते वक्त बीच में से ही माइक खींचना क्या सही है? विपक्ष को इस मुद्दे पर बयानबाजी करने का मौका मिल गया है.

‘आज माइक खींचा, कल पैंट खींचेंगे’

इस माइक खींचाखींची को लेकर आज शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कोल्हापुर में तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह शिंदे-फडणवीस सरकार छह महीने से ज्यादा टिक जाए तो नसीब की बात होगी. उन्होंने कहा, ‘आज माइक खींच रहे हैं. कल पैंट खींच कर नागिन डांस करेंगे. आज जो बगावत करके विधायक गए हैं, उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया है.’ इस तरह उद्धव गुट के एक तरफ संजय राउत हैं और दूसरी तरफ विनायक राउत हैं. इन दोनों राउत ने मिलकर शिंदे गुट के विधायकों पर ताबड़तोड़ हमले जारी रखे हैं.

अजित पवार ने भी की माइक खींचा खींची पर तानों की बौछार

इस मुद्दे पर पूर्व उप मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा में विपक्षी नेता अजित पवार ने भी जम कर ताने मारे हैं. उन्होंने कहा, ‘सत्ता आती-जाती रहती है. किसी को नहीं पता कि यह सरकार कितने दिनों तक चलेगी. आज माइक खींचाखींची शुरू है, कल क्या-क्य़ा खींचाखींची होगी, कहना मुश्किल है. दोनों की सरकार चल रही है. लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार करने में ये दोनों आखिर क्यों घबरा रहे हैं?’अजित पवार ने कहा मूसलाधार बरसात की वजह से राज्य में काफी नुकसान हुआ है. फैसले लेने में जल्दी की अपेक्षा थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News