महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने आज से बड़े शहरों में किया नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान : राज्य में स्कूल खोलना मुश्किल
22 December 2020 02:26 AM Nandkishore Purohit-Babulal Paliwal
महाराष्ट्र । कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के सीएम श्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि 22 दिसंबर 2020 से आगामी 5 जनवरी 2021 तक सभी बड़े शहरों में रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। ब्रिटेन में एक नए तरह के कोरोनावायरस संक्रमण का खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। महाराष्ट्र सरकार ने यह भी ऐलान किया यूरोप से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक संस्थागत क्वारेंटिन में रहना होगा। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वह नाइट कर्फ्यू लगाने या दोबारा लॉकडाउन लागू करने पर विचार नहीं किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा था कि एक्सपर्ट्स की राय है कि नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाए लेकिन वो इसके फेवर में नहीं हैं। सीएम ने यह भी कहा कि अगले 6 महीने तक राज्य में मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके साथ ही उन्होंने नए साल पर लोगों को ज्यादा सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि यूरोप में नए तरह के कोरोनावायरस संक्रमण का पता चलने के बाद कई देशों ने लॉकडाउन लगा दिया है। लिहाजा उनके पास भी कोई विकल्प नहीं है। सीमए उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले कम होने के बावजूद स्कूल खोलना मुश्किल है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406