Sunday, 17 August 2025

मध्य प्रदेश

खितौला में बैंक से बैंक से 15 करोड़ लूट का मामला आरोपियों ने घटना को अंजाम देने खरीदी थी नई बाइक

paliwalwani
खितौला में बैंक से बैंक से 15 करोड़ लूट का मामला आरोपियों ने घटना को अंजाम देने खरीदी थी नई बाइक
खितौला में बैंक से बैंक से 15 करोड़ लूट का मामला आरोपियों ने घटना को अंजाम देने खरीदी थी नई बाइक

जबलपुर. बैंक को लुटने वालों ने नई बाइक खरीद कर मध्यप्रदेश के जबलपुर खितौला में बैंक से 15 करोड़ की लूट के आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए नई बाइक खरीदी थी. आरोपी बिना नंबर प्लेट के ही बाइक चला रहे थे. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भागे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को मुख्य संदेही की तलाश है। पुलिस जांच में नए नए खुलासे हो रहे हैं.

दरअसल जबलपुर निवासी रईस नाम के शख्स पर पुलिस का शक गहराया है. लूट के आरोपियों का एक साथी रईस के साथ देखा गया. घटना के बाद से ही रईस फरार चल रहा है. रईस के संपर्क में बैंक में लूट के आरोपी थे. सुत्रों के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी बाहर के बताएं जा रहे हैं. 

पुलिस को आशंका रईस के बनाए प्लान पर ही आरोपी काम कर रहे थे. मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंद्राना में आरोपी छिपे थे. आरोपी 20 दिन से किराए के मकान में रह रहे थे. फर्जी आधार कार्ड के सहारे किराए पर मकान लिया था. आरोपी खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर गांव में रह रहे थे. आरोपियों के अन्य ठिकानों और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है. 11 अगस्त 2025 को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News