मध्य प्रदेश
नागदा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व सरपंच श्री अंबालाल नागदा का देवलोक गमन : अंतिम यात्रा कल
Rajesh Joshi, Sangeeta Joshiनीमच । नागदा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच श्री अंबालाल पिता भेरूलाल जी नागदा (ग्राम. मोया) का आज दिनांक 6 अक्टुबर 2020 मंगलवार को देवलोक गमन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 7 अक्टुबर 2020 बुधवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास ग्राम. मोया तहसील मनासा जिला नीमच, मध्यप्रदेश से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम जायेगी। आप श्री रामलाल नागदा के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी नागदा समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री प्रकाश नागदा (भादवा माता) ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406