मध्य प्रदेश
madhya pradesh news : शादी समारोह में जा रहा मिनी ट्रक नदी में गिरा : 12 लोगों की मौत
Paliwalwaniदतिया :
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पुल की रेलिंग तोड़कर मिनी ट्रक नदी में गिर गया जिसके कारण 12 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बता दें कि 36 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग शादी समारोह में जा रहे थे।
दतिया के बुहारा गांव के पास पुल की रैलिंग तोड़कर ट्रक पलट गया। जिससे उसमें बैठे 12 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए। ट्रक बारात लेकर लौट रहा था और उसमें दुल्हन भी थी। बारात टीकमगढ़ के जतारा गांव से बारात लेकर लौट रहा है था। मौके पर बचाव कार्य चल रहे हैं और पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद करने की बात कही थी।
जानकारी के मुताबिक बुहारा गांव के पास नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। टीकमगढ़ के जतारा गांव से बारात लेकर लौट रहा ट्रक पुल के पास अनियंत्रित हो गया और रैलिंग को तोड़कर पलट गया। जिससे ट्रक में बैठे 12 लोगों की मौत हो गई और अन्य 36 लोग घायल हो गए। ट्रक में करीब 50 बाराती थे। घटना की सूचना मिलते ही दतिया एसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिए। साथ ही घायलों को तुरंत दतिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज चल रहा है। हादसे की खबर जैसे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंची तो उन्होंने अफसरों से बात की और बचाव कार्य तेज करने व पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।