मध्य प्रदेश
BJP सांसद पर जानलेवा हमला : घर पर दागी 3 गोलियां : हालत गंभीर
Paliwalwani
भरतपुर : बीजेपी की भरतपुर सांसद रंजीता कोली (MP Ranjeeta Koli) पर एक बार फिर से बदमाशों ने हमला किया है. हमलावरों ने सांसद रंजीता कोली के घर के बाहर तीन राउंड फायर किये हैं. हमले (Attack) की इस घटना के बाद एमपी रंजीता कोली तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों ने सांसद घर के बाहर उनकी फोटो चिपकाकर उस पर क्रास का निशान लगा दिया. इसके साथ ही उनको जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर भी चस्पा किया है. हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खाली कारतूस मिले हैं. हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. घटना के बाद बीजेपी की भरतपुर सांसद रंजीता कोली की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में सांसद कोली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद सांसद के घर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खाली कारतूस मिले हैं. वहीं हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
फोटो चिपकाकर दी जान से मारने की धमकी : हमलावरों ने सांसद को साफ चेतावनी दी है कि बचने के लिए जितना जोर लगाना है लगा लें. कोई बचाने नहीं आयेगा। हमले की इस घटना के बाद बयाना कस्बे में हड़कंप मच गया.