मध्य प्रदेश
अंजली पालीवाल का जेल विभाग में चयन
Sanjay Paliwal
मुरैना (म.प्र.)। पालीवाल समाज की होनहार बेटी ने दिखा दिया है कि अगर मन में कुछ कर गुजरना है तो तमाम मुश्किलें तो आएगी लेकिन उसका चुनौति बनकर मुकाबला करने वाला ही फतह हासिल करता है। हम बात कर रहे है मुरैना मध्यप्रदेश की रहने वाली बिटिया अंजली पालीवाल की जिसने अपने हौसलें परस्त नहीं होने दिए ओर सतत् मेहनत कर सही मुकाम तक पहुंची। मध्यप्रदेश का गौरव तथा पालीवाल समाज को गौराविन्त करने वाली अंजली पालीवाल का जेल प्रहरी विभाग में कांस्टेबल के पद पर चयन हुआ। अभी उनकी टेªनिंग चल रहीं है ओर पुरे जिले में राज्य स्तर पर 122 रैंक हासिल की है। आपकी सफलता पर पालीवाल समाज जोधपुर, पालीवाल समाज कोणावटी, चैराई पालीवाल वाणी के संवाददाता श्री संजय पालीवाल ने अंजली पालीवाल से बातचीत कर पालीवाल समाज ओर पालीवाल वाणी की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल शुभकामनाएं दी।
बधाईयों का दौर खुब चला
अंजली पालीवाल को पालीवाल समाज 24 श्रेणी, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी, मेनारिया ब्राह्मण समाज महिला मंड़ल इंदौर, मेनारिया नवयुवक मंड़ल, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, कटट्र हिन्दु ग्रुप तरूण महाराज, मेनारिया संदेश, परशुराम संदेश परिवार, मेनारिया ब्राह्मण समाज ग्रुप, शेखर बागोरा (प्रभात किरण), दिनेश जोशी (भास्कर), ओम व्यास (अग्रिबाण), पालीवाल वाणी से सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, ललित पुरोहित, बाबुलाल बागोरा, नंदकिशोर पुरोहित, किशन पालीवाल, नरेन्द्र पालीवाल, देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी, विरेन्द्र व्यास, रोहित पालीवाल, महेश जोशी, राकेश जोशी, सुरज जोशी, विनोद जोशी, दिनेश जोशी (दिग्गज), अखिलेश जोशी, कैलाश पालीवाल, योगेश पालीवाल, पालीवाल समाज 44 डाॅटकाॅम, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के भवन मंत्री देवकिशन पुरोहित, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, उत्सवमंत्री सोहन पुरोहित, सहमंत्री श्याम दवे, कार्यकारिणी सदस्य पूर्णाशंकर पुरोहित, देवीलाल जोशी, गोपीलाल व्यास, लेहरू बागोरा, पुरूषोत्तम बागोरा, मदन बागोरा एवं लक्ष्मीनारायण बागोरा, लक्ष्मीनारायण जोशी, पालीवाल न्यूज, पालीवाल संस्था, संस्था युवा, बालक बागोरा मित्र मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, मां सर्वशक्ति भजन मंड़ल, संस्था शिखर, मेनारिया युवा, संस्था मेवाड़, मां चित्रलेखा ग्रुप, पालीवाल समाज कर्णावती चैराई, पालीवाल समाज गुजरात, आदि ने पालीवाल समाज को गौरान्वित करने पर हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी की नई पेशकश न्यूज रोज अपटेड
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406- Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
पालीवाल वाणी ब्यूरों से संजय पालीवाल चैराई