जोधपुर

श्री दंडी स्वामी जी महाराज का यादगार आयोजन-कई प्रतिभा हुई सम्मानित

sanjay paliwal...✍️
श्री दंडी स्वामी जी महाराज का यादगार आयोजन-कई प्रतिभा हुई सम्मानित
श्री दंडी स्वामी जी महाराज का यादगार आयोजन-कई प्रतिभा हुई सम्मानित

भटिंडा। श्री दंडी स्वामी जी महाराज आश्रम, ग्राम भटिंडा, जोधपुर, गायत्री माता मंदिर (पालीवाल समाज) में तीन दिवसीय आयोजन का समापन धूमधाम से संपन्न हुआ। आश्रम अध्यक्ष रामलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि 1 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन एक यादगार पलों में ऐतिहासिक बन गया। जिसमें 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उसके बाद रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। श्री अजय पालीवाल भटिंडा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिसमें समाज के हज़ारों समाज बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 2 जुलाई को गुरु महाराज की बरसी ओर महाप्रसादी का आयोजन हुआ। 3 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पालीवाल नवयुवक मंडल 60 खेड़ा के सभी युवा साथियों ने हिस्सा लिया। आश्रम के गादीपति श्री परमानंद जी महाराज ने आये हुए सभी समाज बंधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। सभी समाज बंधुओं ने समाज की समृद्धि, एकता का परिचय दिया। इस वर्ष बरसी का आयोजन पालीवाल नवयुवक मंडल चाँदनी चौक दिल्ली वालों की तरफ से की गई। समाज के सभी समाज बंधुओं व मातृशक्ति, युवाओं ने बरसी का आंनद उठाया ओर सफल आयोजन समाजबंधुओं का तहेदिल से आश्रम अध्यक्ष श्री रामलाल पालीवाल ने आभार व्यक्त किया।

आप की रही सक्रिय भूमिका

paliwalwani

आशीर्वाद के रूप में सर्वश्री अश्वशक्ति पालीवाल बाईसा, मंडला कला धाम परमानंद महाराज गादीपति, अतिथि के रुप में युवा राष्ट्रीय कौशल पालीवाल दिल्ली व कुशाल जी दूधिया प्रेमसुख जी चंदलाई, जगदीश जी भटिंडा, नारायण जी खामल, भंवरलाल जी झीतड़ा, सुरेश जी जेजल लोलावास एवं समस्त चांदनी चौक दिल्ली नवयुवक मंडल ने सक्रिय भूमिका निभाई दी। सुखदेव जी लोलावास, भंवरलाल जी नेताजी, देवकरण जी, गणपत जी काकेलाव, मांगीलाल जी झीतड़ा, बाबूलाल जी बीडीओ साब, मिश्रीलाल जी खामल, मुकेश पालीवाल प्रदेशाध्यक्ष, अशोक पालीवाल संभागाध्यक्ष, कानाराम पालीवाल 60 खेड़ा अध्यक्ष, महामंत्री जोधपुर संभाग गणपत पालीवाल (एमडीएम) आदि भी विशेष रूप से मौजूद थे।
श्री दंडी स्वामी गोपाल गौशाला सरदार समंद रोड भटिंडा के लिए सहयोग राशि भी एकत्रित की जायेगी। उक्त जानकारी श्री अजय पालीवाल भटिंडा ने पालीवाल वाणी को दी।

paliwalwani

paliwalwani

paliwalwani

पालीवाल वाणी समाचार पत्र-संजय पालीवाल (चैराई)...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News