जोधपुर
श्री सुरेश पालीवाल का पदस्थापन
sajay Paliwalबालसेर। पालीवाल समाज के श्री सुरेश पालीवाल गांव चिडवाई का राजकीय उच्च प्राथमिक स्कुल उम्मेद सिहं की ढाणी गिलांकोर सेखाला (बालेसर) में हैडमास्टर के पद पर पदस्थापन किया गया। सरकारी सेवा में आपकी प्रथम नियुक्ति प्रधानाध्यापक के पद पर हुई थी। आपको सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, पालीवाल समाज कोणावटी, संजय पालीवाल चैराई, मुग्था परिवार चैराई, गुजरात पालीवाल समाज से जिग्गनेश पालीवाल, अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मीना पालीवाल, सचिव श्रीमती सुनीता पालीवाल दिल्ली, प्रकाश पालीवाल, नंदकिशोर पालीवाल, विरेन्द्र पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल धामट, सुरेश चिडवाई, नथमल पालीवाल, अभिषेक पालीवाल (मोखेरी), ताराचंद पालीवाल(चेराई), हरीश पालीवाल (गागाडी), चंपालाल पालीवाल (गागाडी), देवीलाल पालीवाल (काकेलाव), पालीवाल समाज गुजरात, पालीवाल समाज राजसमंद, पालीवाल ब्राह्मण समाज बिकानेर, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल, उपाध्यक्ष मुकेश पालीवाल कानपुर, सुनील पालीवाल महामंत्री कानपुर की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल चैराई
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...