जोधपुर

बालोतरा मे विद्यार्थी समागम 2017 का सफल आयोजन

Santosh Paliwal/Sanjay Paliwal
बालोतरा मे विद्यार्थी समागम 2017 का सफल आयोजन
बालोतरा मे विद्यार्थी समागम 2017 का सफल आयोजन

बालोतरा | श्री पालीवाल समाज रघुनाथ जी मंदिर में 25 जुन को श्री पालीवाल ब्राह्मण मेवा सिवांची सेवा समिति बालोतरा एवम् श्री पालीवाल ब्राह्मण नवयुवक मण्ड़ल 24 खेडा़ के सयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थी समागम 2017 का आयोजन किया गया। जिसमें पालीवाल समाज के कक्षा 10 से स्नातक तक के लगभग 60 से अधिक विद्यार्थि उपस्थित रहें। इस समागम में मार्ग दर्शक मण्डल में डाॅ राजेन्द्र जी बगन नेवाई(मेडिकल अधिकारी बडनावा जागीर) श्री दिनेश जी(ACTO जैसलमेर) श्री चम्पालालजी छिरक(CA & CS मुग्डा), श्री विनोद जी जाजिया (अधिकाई OMGC सूरत) श्री जितेन्द्र जी ठोमा रामसीन (प्रधानाचार्य रा.उ.मा.विद्यालय,बिठुजा), श्री ओमाराम जी(प्रधानाचार्य, रा.उ.मा.विद्यालय,कल्याणपुर), श्री कृष्णा जी(व्याख्याता रा.उ.मा.विद्यालय,रूपजी राजाबेरी सजियाली), डाॅ सुरेश जी(व्याख्याता रा.उ.मा.विद्यालय,बूडीवाडा,बालोतरा),श्री हनुमान जी ठोमा जसोल(यूको बैंक सूरत),सुरेश जी (अध्यापक) ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परिक्षाओं में तैयारी की बारिकी से जानकारी तथा सफलता प्राप्ति के सुत्र बताए।

बालोतरा मे विद्यार्थी समागम 2017 का सफल आयोजन Paliwalwani

कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वति वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी तथा इसके बाद जीव विज्ञान के विशेषज्ञ श्री राजेन्द्र जी द्वारा विद्यार्थियों को जीवविज्ञान के बारे में सम्पुर्ण जानकारी दी। इनके बाद गणित विषय के विशेषज्ञ व इंजिनियर विनोद जी ने इंजिनियरिग तथा गणित विषय से जुडी सरकारी व प्राईवेट नौकरीयों की जानकारी दी। अगली कडी में श्री कृष्णाजी व श्री जितेन्द्रजी ने विद्यार्थियों को खेल कुद तथा अन्य क्रियाकलापों में भी आगे रहने की बात कहीं। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए श्री दिनेश जी ने प्रसाशनिक सेवाओं के बारे में सभी को अवगत करवाया, इनके बाद श्री ओमाराम जी ने विद्यार्थियों को अपने इच्छा के अनुसार विषय चुनने तथा मेहनत तथा लगन से पढाई करने की प्रेरणा दी। श्री हनुमान जी ने बैंक से जुडी नौकरीयों के बारे में सभी को अवगत करवाया तथा अन्त में श्री पालीवाल ब्राहण नवयुवक मण्ड़ल 24 खेडा़ के प्रवक्ता डाॅ सुरेश जी ने संपुर्ण कार्यक्रम के सारांश को सरल भाषा में विद्यार्थियों को समझाया। और कार्यक्रम के समापन में केन्द्रीय समिति अध्यक्ष श्री पूरूषोतम जी हरजाल ने कार्यक्रम को भव्य बनाने व सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा समाज में शिक्षा का बढावा देने के लिए इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष आयोजित करने की घोषणा की। इस सम्पुर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री पालीवाल ब्राहण नवयुवक मण्ड़ल 24 खेडा़ के संरक्षक श्री अनिल जी ठोमा ने किया। इस कार्यक्रम में 24 खेडा़ अध्यक्ष श्री घेवरचन्द जी जगीया (सिणली), उपाध्यक्ष श्री पारसमल जी मंडापुरा सचिव श्री हनुमान प्रसाद जी ठोमा, श्री पालीवाल ब्राहण मेवा सिवांची सेवा समिति बालोतरा के सचिव श्री भंवरलाल जी,नवयुवक मण्ड़ल अध्यक्ष श्रवण जी बगन ;रामसीनद्ध , संतोष जी जगीया (सिणली), श्याम जी, छगनलाल जी, लुणाराम जी, प्रविण जी, वसनाराम जी जसराज जी सहित समाज के कई गणमान्य लौग मौजुद थे। यह संपूर्ण जानकारी सन्तोष जी जगीया सिणली द्वारा दी गयी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News